दिघलबैंक प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र में बसे गांव सिंघीमारी पंचायत के बलुवाडांगी गांव में स्थित प्राथमिक विधालय वैधनाथ पलसा बलुवाडांगी शिक्षक के अभाव में करीब दो माह से बंद है।वहां एक भी शिक्षक नहीं हैं।इस संबंध में बीईओ सावित्री कुमारी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद कर देने से यह समस्या उत्पन्न हुई है।वहां जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।करीब दो माह से विधालय नहीं खुलने से बच्चो का भविष्य अंधकार मय हो गया है।विधालय में दो माह से ताला लटका हुआ है और विधालय के बच्चे रोज विधालय खुलने का इंतजार करते हैं।वहीं कभी कभी रसोइया धोली देवी,बानो देवी,धुटुलाल आती है किंतु विधालय में एक भी शिक्षक नहीं रहने से वे वापसलौट जाती है।ग्रामीण मदन मोहन सिंह,डोरा लाल सिंह,राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आज करीब दो माह से विधालय बंद है।इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित बीडीओ व मुखिया को दी जा चुकी है।परंतु बच्चो के भविष्य की चिंता किसी को नहीं है।
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह