सुरेश कुमार गुप्ता:-मिलिजानकारी अनुसार प्रखण्ड मुख्यालय जयनगर के परवा बेलही वार्ड नम्बर 14 में हो रहे सड़क निर्माण कार्य मे काफी अनिमियता किया जा रहा है ।यह निर्माण कार्य उपेंद्र पासवान के घर से रामाशीष पासवान के घर तक सड़क ढलाई निर्माण कार्य किया जाना है ।वार्ड आयुक्त बिहारी पासवान ने बतलाया कि सड़क निर्माण कार्य मे काफी अनिमियता है ।निर्माण कार्य मे सोन बालू की मून हारा नदी से निकाली गई बालू एवं बिना साफ सफाई के मिट्टी युक्त कोटिन गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है तथा जमीन पर पुराना तीन नम्बर का टुकड़ा ईटा का उपयोग में लाया गया है तथा निर्माण कार्य मे नबालिग बच्चो से कार्य कराया जा रहा है ।
निर्माण स्थल पर बिना शिलापट्ट लगाए ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।इस बाबत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी मधुबनी सहित अन्य सम्बंधित विभाग को लिखित आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया है ।
इस सम्बंध में मुखिया सन्तोष मण्डल से बात चीत की गई तो उन्हौने बतलाया कि एस्टीमेट के अनुसार कार्य कराया जा रहा है तथा अभी शिलापट्ट नही लगाया गया है ,बाद में लगा देंगे ।एस्टीमेट सम्बन्धी कुछ भी नही बतलाये ,जिससे कि हो रहे निर्माण कार्य की लंबाई,चौड़ाई के साथ सड़क की ऊँचाई का पता चल सके।
वही निर्माण स्थल पर लोगो ने बतलाया कि ढलाई का कार्य मुखिया सन्तोष मण्डल की देखरेख में कराया जा रहा है अगर गलत निर्माण हो रहा है तो पदाधिकारी आकर स्वयं जांच पड़ताल करेंगे ।
बीडीओ एवं एसडीओ साहब द्वारा बतलाया गया है कि वार्ड आयुक्त 14 के बिहारी पासवान द्वारा आवेदन दिया गया है ,निर्माण कार्य की जांच पड़ताल किया जाएगा ।
