सुरेश कुमार गुप्ता:-मिलिजानकारी अनुसार आज प्रखण्ड अध्यक्ष शिक्षक बिनोद कुमार यादव के द्वारा बीडीओ महोदया की जानकारी में एक आवेदन के माध्यम से बोला गया है कि प्रगणकों को 2500 रुपिया अबतक भुगतान नही होने का जिक्र करते हुए बोला गया है तीन दिनों के अंदर भुगतान नही होने पर मजबूर होकर प्रखण्ड कार्यालय का घेराव किया जाएगा ।शिक्षकों द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को भी आवेदन दिया गया है ।वही शिक्षक बिनोद कुमार ने बतलाया कि पूर्व में भी किये गए कार्यो का भुगतान वर्षो बितजाने के बाद भी नही किया गया है ।
