भोजपुर-अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी….

गुड्डू कुमार सिंह /आरा-आज तड़के सुबह थाना संदेश अंतर्गत थाना को फोन आया कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।सूचना प्राप्त होते ही मोके पर थाना अध्यक्ष पहुंचे पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि विशाल कुमार यादव जो मूलतः गड़हनी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।जिसका नाना का घर यहां पर था और अक्सर यहां रहता था किसी ने रात्रि लगभग 11:00 बजे से 12:00 के बीच में फोन कर बुलाया और बाद में पता चला कि रोड के किनारे उसकी किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी है ।सूचना के उपरांत फॉरेंसिक की टीम और diu की टीम और वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। तथा घटना के उद्वेदन हेतु तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।मृतक के परिवार जनों ने कुछ लोगों पर पूर्व में धमकी देने और हत्या साजिश बात कही है। उसकी भी जांच हो रही है ,जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी और घटना के कारण का पता लगाए जाने के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के नेतृत्व में टीम काम कर रही है।जिसकी सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा दी गई।