किशनगंज : ओवरलोड पर परिवहन महेरबान

breaking News Kishanganj Thakurganj अपराध भ्रष्टाचार राज्य

किशनगंज, 21 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पौआखाली डे मार्केट रूट पर अहले सुबह से ही ओवरलोड वाहनों का परिचालन जारी हो जाता है। रविवार की सुबह भी देखा गया कि अहले सुबह से ही ओवरलोड वाहनों का परिचालन उक्त रूट से बदस्तूर जारी है। ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर परिवहन विभाग मेहरबान नजर आ रही है तभी तो ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट और डे मार्केट रूट पर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सड़कें धसने लगी है तो वहीं सरकारी राजस्व में भी भारी नुकसान हो रहा है। लगातार पिछले कई दिनों से प्रकाशित खबरों में ओवरलोड से जुड़ी जानकारियां दी जा रही है लेकिन उक्त रूट पर ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर विराम नज़र नहीं आ रही। जिला प्रशासन द्वारा ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर विराम के लिए अब ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है नहीं तो अभी एंट्री माफिया के गुर्गों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगी और एंट्री माफियाओं के हौसले बुलंद होते रहेंगे। सुत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार जगह जगह एंट्री माफिया के गुर्गों सक्रिय होकर ओवरलोड वाहनों को पास करवाने का काम बखूबी निभा रहे हैं।