किशनगंज : ठीकेदार के मुंशी की मौत मामले में पुलिस ने जांच की शुरू

breaking News Kishanganj अपराध राज्य

मृतक के पिता ने कहा तीन दिन पूर्व बेटे से फोन पर हुई थी बात

किशनगंज, 21 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर अस्पताल के समीप निर्माणाधीन कोविड वार्ड में ठीकेदार के मुंशी का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने के मामले की जांच पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है। मामले में दूसरे दिन रविवार को भी फोरेंसिक टीम के द्वारा घटना स्थल में जांच की गई। दूसरे दिन भी फोरेंसिक टीम के द्वारा कुछ सेंपल कलक्ट किये गए। वही मृतक युवक शुक्रानंद ठाकुर के परिजन रविवार को किशनगंज पहुंचे। मृतक के पिता के बयान पर थाने में फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। इधर मृतक युवक का शव देखते ही पिता बिलख कर रोने लगें। ऐसा लग रहा था उनके उपर अचानक से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के पिता परशुराम ठाकुर ने बताया कि बेटे के मौत की खबर मिली तो हम टूट से गए। खबर सुनते ही गाड़ी पकड़ कर किशनगंज पहुंचे। पिता ने बताया कि तीन दिन पहले ही बेटे से फोन पर बात हुई थी। बेटा से कहे कि अब शादी कर लो। तब बेटे ने कहा था बाबूजी पहले घर बन जाएगा तब शादी कर लेंगे। मृतक के पिता के साथ आये अन्य रिश्तेदार मौसा हरेराम ठाकुर, मामा गौतम ठाकुर ने बताया कि अचानक से ये क्या हो गया। क्या कहे कुछ समझ मे नहीं आ रहा है। वही पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इधर पुलिस घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। गौरतलब हो कि शनिवार को सुबह करीब 11 बजे सीवान जिले के बलतारा निवासी शुक्रानंद ठाकुर का शव सदर अस्पताल के समीप निर्माणधीन कोविड वार्ड में संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला था।