District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कोविड-19 टीकाकरण रफ्तार में तेजी के लिए जिले में दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान आज दूसरा दिन 244 स्थलों पर टीकाकरण किया गया।

वंचितों को दूसरे डोज टीकाकरण की जानकारी देने के लिए प्रखंडों में बनाए गए वार रूम।

  • ड्यू लिस्ट के अनुरूप महाअभियान का आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिक से अधिक लोगों का कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। इस कड़ी में दो दिवशीय महा टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को कुल 244 स्थलों पर टीकाकरण किया गया। मंगलवार को एक बार फिर विभिन्न सत्र स्थलों पर कोरोना टीकाकरण महा-अभियान का आयोजन होगा। इसे लेकर विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इस टीकाकरण महा-अभियान के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीकाकर्मी कोरोना टीका से वंचितों को टीका देंगे। साथ ही दूसरे डोज़ एवं प्रीकॉशन डोज से छूटे लोगों को टीकाकृत करनेे का निर्देश दिया गया है। जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर सत्र का आयोजन सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा। जिले द्वारा लाभार्थियों की संख्या का आकलन करते हुए पर्याप्त संख्या में सत्रों का आयोजन करते हुए प्रति सत्र कम से कम 150 लाभार्थियों को टीका देने का निर्णय लिया गया है। टीकाकरण के इस महाअभियान को लेकर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारियों एवम् बीडीओ को महाअभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कोविड 19 टीकाकरण अभियान के दौरान 15 वर्ष के ऊपर ड्यू लाभार्थियों को दूसरी एवं प्रीकॉशन डोज की खुराक दी जायेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोविड 19 से बचाव का एक ही साधन है टीका। इसलिए टीका अवश्य लें। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की है। द्वितीय डोज वाले को टीका प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाएगा। आज होने वाले महाअभियान में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में सभी स्तर पर संचालित किए जा रहे सत्रों का प्रत्येक स्तर पर सघन अनुश्रवण की जरूरत पर जोर दिया गया है। इसके लिए प्रत्येक तीन सत्र पर एक पर्यवेक्षक तथा 10 सत्र स्थलों पर एक सेक्टर अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। दूसरे डोज से वंचित लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी एवम् द्वितीय डोज वाले को सभी सत्र स्थलों पर टीका लगाने की व्यवस्था होगी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले की आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदी, शहरी आजीविका सदस्य, पंचायत सदस्य, शिक्षकों आदि द्वारा ड्यू लिस्ट के अनुरूप लक्षित लाभार्थियों को महाअभियान के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी है। उनके माध्यम से भी लाभार्थियों का उत्प्रेरण कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाएगा। महाअभियान के आयोजन के लिए सूक्ष्म कार्य योजना इस प्रकार तैयार की गयी है ताकि अधिक से अधिक संख्या में द्वितीय खुराक हेतु वंचित लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सुनिश्चित हो सके। डीपीएम स्वास्थ्य डॉ मुनाजिम ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न नए तरीके का उपयोग किया जा रहा है। अब टीकाकरण के दूसरे डोज के लिए लोगों को सूचित करने के लिए सभी प्रखंडों में वार रूम बनाया गया है। जहां से पहले डोज लगा चुके उन सभी लोगों को फोन पर सूचना दी जा रही है जिसका दूसरा डोज लेने का समय हो चुका है। जिले में सभी प्रखंडों में वार रूम बनाया गया है। जहां से प्रतिदिन टीका से वंचित लोगों को फोन कर उन्हें दूसरे डोज का टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button