ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*पटना:-जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा कोविड संक्रमण के नियंत्रण एवं लोगों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कोषांग के अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।..*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-समीक्षा के दौरान पाया गया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 2091 व्यक्ति रिकवर हुए हैं तथा पिछले 24 घंटे में 2392 पॉजिटिव केस आए हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 133 है। हॉस्पिटलाइजेशन का रेट 0.89% है।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि टेस्ट मे निगेटिव रिपोर्ट आने वाले लोगों के डेटा की प्रविष्टि कई लैब द्वारा ससमय नहीं किया जा रहा है जिसके कारण नेगेटिव रिपोर्ट वाले व्यक्तियों को मोबाइल पर ससमय मैसेज नहीं जा पा रहा है तथा पॉजिटिविटी रेट भी अधिक दिख रहा है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन पटना को वैसे सभी लैब को सख्त पत्र प्रेषित करने तथा प्रतिदिन इंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समीक्षा में पाया गया कि आरएमआरआई में 6585 बैकलॉग डाटा पेंडिंग है तथा आईजीआईएमएस में भी 3570 बैकलॉग डाटा एंट्री के लिए पेंडिंग है। जिलाधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीएस को अविलंब पत्र प्रेषित कर अविलंब डाटा एंट्री कराने का निर्देश दिया। साथ ही लैब को क्षमता के अनुरूप ही टेस्ट करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने टेस्टिंग के लिए सैंपल देने वाले लोगों से अपील की है कि वे टेस्ट के दौरान अपना नाम पता पिन कोड के साथ अच्छे तरीके से एवं शुद्ध शुद्ध दें ताकि उन्हें दवा भेजी जा सके। जिला स्तर पर नियमित रूप से कंट्रोल रूम/ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र /सिविल सर्जन ऑफिस गर्दनीबाग/ एंटीजन टेस्टिंग सेंटर पर पॉजिटिव लोगों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई जा रही है। जबकि आरटी पीसीआर पॉजिटिव लोगों को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा उनके पते पर डाक के माध्यम से भेजा जा रहा है।

आज 17202 लोगों को टीकाकरण किया गया जिसमें से 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के 4023 बच्चों को तथा प्रिकॉशनरी डोज वाले 2361 लोगों को टीकाकरण किया गया।

16 जनवरी से 30 जनवरी तक विशेष अभियान के रूप में नगर निगम के प्रत्येक अंचल में 5 टीका एक्सप्रेस चलेंगे जिसके द्वारा सभी प्रकार की टीका देने की सुविधा प्रदान की गई है। इसे सफल बनाने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा वार्ड पार्षदों से समन्वय स्थापित कर माइक्रो प्लान तैयार किया गया है तथा वार्ड पार्षदों को मोबिलाइजेशन हेतु दिया गया है ताकि प्रत्येक वार्ड में लोगों को निर्धारित तिथि, स्थान एवं टीम के बारे में जानकारी रहे। प्रत्येक वार्ड में गाड़ी 3 दिन तक रहकर लोगों को वैक्सीनेट करेगी।

कंट्रोल रूम / कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सेल से आज 1770 लोगों से बातचीत की गई तथा उनका हालचाल जाना गया। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सेल मे अब तक 10250 लोगों से बातचीत की गई है तथा उनका हालचाल पूछा गया है। हिट कोविड ऐप के माध्यम से भी 14221 लोगों का डाटा अपडेट किया गया है। जिलाधिकारी ने दैनिक हालचाल पूछने का निर्देश दिया है। इसके तहत 12 प्रखंडों का शत-प्रतिशत डाटा अपडेट हो गया है। कोरोना कंट्रोल रूम ट्रेसिंग सेल एवं हिट कोविड सेल को मिलाकर समेकित रूप से होम आइसोलेशन सेल का गठन किया गया है। अब इसी सेल के माध्यम से पॉजिटिव व्यक्तियों से विभिन्न माध्यमों से संपर्क कर उनका हालचाल पूछा जाएगा तथा आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button