ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आयुक्त द्वारा पटना हाफ मैराथन, 2022 की तैयारियों की समीक्षा की गई।।…

सफल आयोजन के लिए सभी सम्बद्ध पदाधिकारी *सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध* रहें: आयुक्त ने दिया निदेश

*अंतर्विभागीय समन्वय* सुनिश्चित करने का आयुक्त ने दिया निर्देश

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि* ने पटना हाफ मैराथन, 2022 का सफल आयोजन सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। वे आज आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में इसकी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि आम जनता में नशा-मुक्ति के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा दिनांक 27 नवम्बर, 2022 को गाँधी मैदान, पटना में पटना हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सात हजार से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित धाविका हिमा दास पटना हाफ मैराथन के ब्रैंड एम्बेसडर हैं। ओलम्पिक एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज, कई नामचीन खिलाड़ी तथा विशिष्ट व्यक्ति भी भाग ले रहे हैं। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पटना हाफ मैराथन की सभी तैयारियों को ससमय सुनिश्चित करने के लिए सभी सम्बद्ध विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर सभी कार्यों को ससमय सम्पन्न करना होगा। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम, परिवहन, यातायात, पीएचईडी, विद्युत, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन, विधि-व्यवस्था सहित सभी संलग्न पदाधिकारियों को सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा।

आयुक्त श्री रवि ने निदेश दिया कि *सुचारू यातायात प्रबंधन, उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन तथा त्रुटिहीन विधि-व्यवस्था संधारण* हेतु सभी पदाधिकारी योजनाबद्ध ढंग से कार्यक्रम का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में पटना हाफ मैराथन, 2022 के आयोजक के प्रतिनिधि श्री सुनील शेट्टी द्वारा बताया गया कि पटना हाफ मैराथन में तीन विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागी भाग लेंगे। हाफ मैराथन में 600 (छः सौ), 10 कि.मी. की श्रेणी में 2,200 (दो हजार दो सौ) तथा 05 कि.मी. वर्ग में 3,500 (तीन हजार पाँच सौ) से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतिभागियों द्वारा ऑनलाईन-ऑफलाईन निबंधन कराया गया है। गाँधी मैदान के गेट नम्बर-1 से मैराथन की शुरूआत की जाएगी जो निर्धारित दूरी के अनुसार जेपी गंगा पथ, खास महल दिघा दियारा, अटल पथ, इन्दिरा नगर एवं वापस राजीव नगर, दीघा पहलेजा जेपी सेतु रोड, जेपी गंगा पथ, गोलघर, गाँधी मैदान गेट नम्बर 1 पर सम्पन्न होगा। गाँधी मैदान में प्रतिभागियों का प्रवेश गेट नम्बर 4 एवं 12 से होगा। पार्किंग की व्यवस्था गेट नम्बर 5 के नजदीक रहेगी। विशिष्ट अतिथियों का प्रवेश गेट नं0 13 से होगा। हाफ मैराथन, 10 कि.मी. तथा 05 कि.मी. श्रेणियों का फ्लैग-ऑफ का समय क्रमशः 5.30 पूर्वाह्न, 6.45 पूर्वाह्न तथा 7.45 पूर्वाह्न है। 23 लाख रुपये से अधिक की राशि का पुरस्कार वितरण किया जाएगा। 60 से ज्यादा तकनीकी ऑफिसर्स तथा 200 वोलन्टियर्स प्रतिनियुक्त रहेंगे। 10 सहायता स्टेशन एवं सभी श्रेणियों के लिए लीड वेहिकल का प्रबंध रहेगा।

पटना हाफ मैराथन, 2022 के आयोजक के प्रतिनिधि श्री सुनील शेट्टी द्वारा बताया गया कि पटना हाफ मैराथन के अवसर पर ज्ञान भवन, गाँधी मैदान में 25 नवम्बर, 2022 को 12.00 बजे दोपहर से 05.00 बजे संध्या तक तथा 26 नवम्बर, 2022 को 10.30 बजे पूर्वाह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक एक्सपो लगाया जाएगा। इसमें 14 स्टॉल रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पटना हाफ मैराथन के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स इन्टरनेशनल मेजरमेंट सर्टिफिकेट प्राप्त हो गया है।

*पटना हाफ मैराथन के आयोजन के आलोक में आयुक्त श्री रवि के निदेश पर गाँधी मैदान, पटना में दिनांक 26 नवम्बर, 2022 (शनिवार) को 11.00 बजे पूर्वाह्न से दिनांक 27 नवम्बर, 2022 (रविवार) को 11.00 बजे पूर्वाह्न तक आम जनता का प्रवेश वर्जित रहेगा एवं अन्य सभी गतिविधियाँ प्रतिबंधित रहेंगी। इस अवधि में केवल पटना हाफ मैराथन से संबंधित प्रतिभागियों का प्रवेश होगा तथा संबंधित गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी*।

आयुक्त श्री रवि ने पुलिस अधीक्षक, यातायात को रूट मैप के आलोक में ट्रैफिक प्लान के अनुसार यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को सम्पूर्ण क्षेत्र की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने का निदेश दिया।

सिविल सर्जन को एक एएलएस एम्बुलेंस, दो बीएलएस एम्बुलेंस, बाईक पर चिकित्सा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। आयुक्त श्री रवि ने अस्पतालों से समन्वय कर आकस्मिक चिकित्सा प्लान सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

आयुक्त श्री रवि द्वारा मोबाईल टॉयलेट्स, वाटर एटीएम, पानी टैंकर तैनात करने का निदेश दिया गया। उन्होंने सीसीटीवी के माध्यम से मॉनिटरिंग करने का निदेश दिया। पटना हाफ मैराथन रूट पर साईनेज भी लगा रहेगा।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सक्षम प्राधिकार से विधिवत अनुमति प्राप्त कर आयोजक द्वारा ड्रोन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

आयुक्त श्री रवि ने रूट प्लान के अनुसार महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

बैठक में आयुक्त के साथ उत्पाद आयुक्त श्री बी कार्तिकेय धनजी, जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर, प्रबंध निदेशक एसबीपीडीसीएल श्री महेन्द्र कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य, श्री अम्बरीष राहुल, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर श्री श्रीकान्त कुंडलिक खांडेकर, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार, आयुक्त के सचिव श्री धीरेन्द्र कुमार झा, क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएँ पटना प्रमंडल डॉ. विभा कुमारी, महाप्रबंधक पेसू एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button