समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरारू की मनमानी डॉक्टर मरीज को बिना देखे कर देते हैं रेफर।..
सरकारी अस्पताल की हालत बद से बद्तर।..
सोनू कुमार/निरंजन कुमार/पटना:- डॉक्टर के द्वारा मरीज को 3 -4 घंटे रखने के बाद डॉक्टर के बिना जाँच के मरीज को नर्स के द्वारा बुलवा दिया जाता है। कि मारीज को ले जाइए यहां से यहां कोई भी सुबिधा उपलबध नही है।
वहीं दूसरी तरफ बिना देखे ही डॉक्टर द्वारा मरीज को रेफर कर दिया जाता है।…
वही दूसरी तरफ मरीज से पूछे जाने पर का मैरिज का कहना है।की नर्स के द्वारा मरीज को एक इंजेक्शन दे छोड़ दिया जाता है है तथा मरीज का यह भी कहना है की दवाइयां एवं इंजेक्शन बाहर से ही लेकर देना पड़ता है, जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस का ड्राइवर भी समय परउपलब्ध नहीं रहता है, डॉक्टर से पूछे जाने पर डॉक्टर और नर्स बोलते हैं हमें सरकार के द्वार कोई सुबिधा नहीं दिया गया है। हम क्या करें।
जब सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध ही नहीं है तो मरीज जाए तो जाए कहां यह जाँच का विषय है ?