District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 498 किसानों को 1,01,95,900 रुपये का परमिट किया गया निर्गत

इसमें कृषि यांत्रिकरण राज्य योजना अंतर्गत 334 किसानों को विभिन्न प्रकार के यंत्रों के लिए 50,51,100 रुपये का परमिट निर्गत किया गया है। इस वित्तीय वर्ष में 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा

किशनगंज, 04 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गुरुवार को खगड़ा हवाई अड्डा रोड स्थित कृषि भवन, के परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण-सह-किसान मेला का शुभांरभ हुआ। इसका समापन 5 को होगा। मेला का उद्घाटन प्रगतिशील किसान ईस्लामुद्दीन, मो० अयुब आलम, नरूद्दीन, जफर अली, सिकन्दर आजम एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, सहायक निर्देशक (शष्य), सहायक निर्देशक (शष्य) प्रक्षेत्र, उप परियोजना निर्देशक, आत्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।मेला में विभिन्न कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा स्टॉल लगाकर नवीनतम कृषि यंत्रों का प्रदशर्नी लगाया गया है। इसमें कृषि यांत्रिकरण राज्य योजना अंतर्गत 334 किसानों को विभिन्न प्रकार के यंत्रों के लिए 50,51,100 रुपये का परमिट निर्गत किया गया है। इस वित्तीय वर्ष में 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा। मेला में कृषि एवं कृषि से संबंद्ध विभागों द्वारा भी स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रदर्शनी लगायी गयी है। मेला में कृषि विभाग के सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी, कर्मी यथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं सभी किसान सलाहकार सहित विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों किसान मौजूद थे। डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबाड़ी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, किशनगंज के वैज्ञानिकों द्वारा उपस्थित किसानों को तकनीकी जानकारी दिया गया। सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण द्वारा उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विभाग द्वारा कुल 75 प्रकार के कृषि यंत्रों को अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस वर्ष 21 जून को प्रथम ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से किसानों को परमिट निर्गत किया गया है। इसमें कृषि यांत्रिकरण राज्य योजना अंतर्गत 334 किसानों को विभिन्न प्रकार के यंत्रों के लिए 50,51,100 रुपए का परमिट निर्गत किया गया है। सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाईजेशन योजना अंतर्गत 164 किसानों को विभिन्न प्रकार के यंत्रों के लिए 51,44,800 रुपये का परमिट निर्गत किया गया है। कुल 498 किसानों को 1,01,95,900 रुपये का परमिट निर्गत किया गया है। निर्गत परमिट के आलोक में किसान मेला एवं मेला के बाहर भी पंजीकृत कृषि यंत्र विक्रेताओं से यंत्र क्रय कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button