जमशेदपुर, बारिडीह वर्कस फ्लैट, बारिडीह बाजार स्थित श्री श्री सार्वजनिन दुर्गा पूजा एवं काली पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का शुभारम्भ संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, बारिडीह वर्कस फ्लैट, बारिडीह बाजार स्थित श्री श्री सार्वजनिन दुर्गा पूजा एवं काली पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह केन्द्रीय बीजेपी के उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास एवं शहर के पूर्व पुलिस अधिक्षक एवं पूर्व सांसद डॉ॰ अजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया एवं माता का पट दर्शानार्थियों के दर्शन हेतु खोल दिया गया। उक्त अवसर पर अतिथियों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहाँ का पूजा पंडाल एवं साज-सज्जा काफी दर्शनीय होती है और न केवल बारिडीह बल्कि जमशेदपुर और इसके आस-पास के क्षेत्रों से काफी संख्या में दर्शन हेतु भीड़ इक्ट्ठी होती है। उक्त अवसर पर कमिटि के अध्यक्ष श्री सुमन शांडिल्य, महासचिव संजय कुमार सिन्हा एवं संरक्षक अमित झा ने संयुक्त रूप से कहा कि पंडाल एवं इसकी साज-सज्जा जमशेदपुर एवं बाहर से आये विशिष्ट कारिगरों द्वारा की गई है और पूजा के संचालन में कमिटि का सभी सदस्यों का सक्रीय योगदान रहता है।