मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी से तारापीठ पूजा करने गए पांच युवकों के साथ पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट के समीप अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर बीस हजार रूपए नगदी सहित सोने की चेन, अंगूठी और तीन मोबाइल लूट कर चलते बने. इस दरमियान अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर खरखरी कोलियरी के कोल कर्मी ललन तिवारी नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके दाएं हाथ की तीन उंगली कट कर लटक गई. कहा जा रहा है कि आजसू के बाघमारा प्रखंड सचिव प्रेम तिवारी, कोल कर्मी गोल्डन तिवारी, मधुबन थाना के निजी चालक महावीर बाउरी, आजसू के बाघमारा उपाध्यक्ष विकास सरकार और बजरंग रजक स्विफ्ट कर से मंगलवार की शाम को तारापीठ के लिए निकल गए. रास्ते में रामपुरहाट पहुंचने पर वहां के रुकते ही आठ-दस की संख्या में अग्नेयास्त्रों से लैस अपराधियों ने कार को घेर लिया तथा लूटपाट की.
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
किशनगंज : पोठिया में अरोहन फाईनेंसियल सर्विस लिमिटेड के कर्मी के साथ हुए लूट की घटना का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन
6 days ago
पश्चिमी चम्पारण :-स्लग :शिकारपुर पुलिस ने ईट लदे ट्रेक्टर से भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ा।
1 week ago
Check Also
Close