अमर स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व सभापति बिहार विधान परिषद् स्व. देवशरण सिंह जी की 124वीं जयंती बिहार विधान परिषद् के उप भवन सभागार में माननीय सभापति बिहार विधान परिषद् श्री अवधेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई।…
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/सभापति महोदय ने कहा कि हम महापुरुषों की जयंती इसलिए मानते हैं की परंपरा जीवित रहे और समाज को प्रेरणा मिले। जयंती उन्हीं की मनाई जाती है, जो समाज को सुधारने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दें। जयंती मनाने की परंपरा आगे भी चलती रहे। अगर हम जयंती नहीं मनाये तो लोग गांधी जी को भी भूल जाएंगे। महापुरुषों की बराबर जयंती मना कर उनसे प्रेरणा लेते हैं और नई वादा करके जाते हैं कि जिस व्यक्ति की जयंती मनाते हैं, आज हम पुन: संकल्प लेते हैं कि उनके रास्ते पर चलेंगे।
उक्त जयंती कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता श्री नंद किशोर यादव माननीय अध्यक्ष बिहार विधान सभा, मुख्य अतिथि विजय कुमार चौधरी माननीय मंत्री संसदीय कार्य एवं जल संसाधन, मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) राम वचन राय माननीय उप सभापति बिहार विधान परिषद् , विशिष्ट अतिथि श्री सुनील कुमार माननीय मंत्री शिक्षा विभाग एवं श्री जयंत राज मंत्री भवन निर्माण विभाग, मुख्य सचेतक सतारूढ दल श्री संजय कुमार सिंह, सचेतक सतारूढ दल श्रीमती रीना यादव, बिहार विधान परिषद् के सदस्य श्री रविंद्र सिंह, श्री भगवान सिंह कुशवाहा एवं अन्य गण मान्य सदस्य मौजूद थे।