किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अंडर-11 राज्य-शतरंज हेतु टीम सिवान रवाना

किशनगंज, 26 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शनिवार से खुरमाबाद, सिवान के लिटिल फेयरी पब्लिकल स्कूल में बिहार राज्य अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ है। 11 वर्ष से कम आयु के शतरंज खिलाड़ियों के बीच आयोजित की जा रही इस राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में अपने प्रदेश के 38 जिलों से 100 से अधिक चयनित बाल खिलाड़ी गण आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इनमें से सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही आगे बढ़ने का अवसर प्रदान होगा। इन खिलाड़ियों में अपने जिले से भी 4 खिलाड़ी सम्मिलित हो चुके हैं। अपने जिले के इस चार सदस्यीय टीम को शुक्रवार को अपने गंतव्य की ओर रवाना करते हुए उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि अपने जिले की टीम में धान्वी कर्मकार, पलचीन जैन, दिव्यांशा रंजन एवं हिमांश जैन शामिल हैं। विदित हो कि धान्वी कमल कर्मकार व श्रीमती दिव्या कर्मकार की पुत्री होने के साथ-साथ स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 3 की छात्रा हैं। जबकि पलचीन जैन विशाल जैन व श्रीमती संध्या जैन की पुत्री हैं तथा सेंट लुइस इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग 6 की छात्रा हैं। हिमांश जैन पलचीन के भाई हैं तथा माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के वर्ग 3 के छात्र हैं। वहीं दिव्यांशा रंजन राकेश कुमार रंजन व दीपमाला कुमारी की पुत्री हैं तथा वे सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग 4 की छात्रा हैं। इन चारों खिलाड़ियों ने इस वर्ष जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इस प्रतियोगिता में सफलता अर्जित करने हेतु जिला शतरंज संघ परिवार के धनंजय जायसवाल, मो० कलीमुद्दीन, कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, विमल मित्तल, अंकित अग्रवाल, सुनील कुमार जैन, आलोक कुमार, मुनव्वर रिजवी, पदम जैन, डॉ अमर कुमार, डॉ अशोक प्रसाद साह, आसिफ इकबाल, दीपक श्रीवास्तव, डॉ एम आलम, रफी अहमद, मो० तारिक अनवर, रिंकी झा, मिथिलेश कुमार झा, मंजू देवी दुग्गर सहित अन्य दर्जनों पदाधिकारियों ने इन खिलाड़ियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

Related Articles

Back to top button