पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि।
पुर्णिया, 26 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक पूर्णिया आमिर जावेद के द्वारा जिले के सभी थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपराध नियंत्रण एवं अवैध शराब बरामदगी हेतु प्रभावी गस्ती करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में 25 मई गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा रमेश कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अकबरपुर सूरज कुमार एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से गस्ती के क्रम में डेढवा मोड़ भिखना तेरासी मुसहरी स्थित भिखना वासा के सामने कच्चा रास्ता पर पहुँचे तो सामने से आ रहे हीरो कंपनी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर घबरा गया, जिसमे पीछे बैठा व्यक्ति भागने में सफल हो गया तथा मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को पकड़कर घेरा में लिया गया तथा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अमित कुमार, पिता-इंदल मंडल, सा०-खरकट्टा, थाना-भवानीपुर (अकबरपुर), जिला-पूर्णियाँ बताया। तलाशी के क्रम में अमित कुमार के बाएं कमर में खोसा हुआ एक देसी कट्टा, लोडेड देसी कट्टा के चैम्बर में एक मिसफायर गोली
एक काला-लाल रंग का हीरो कंपनी का स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल जिसका रजि०न०-BR43Y2296 एवं एक मोबाइल बरामद किया गया।