फिल्मी दुनिया

सुपर स्टार रितेश पांडेय और शिल्पी राज का नया चटपटा गाना “जलजीरा चटा के” हुआ वायरल….

पटना डेस्क/भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सुपर स्टार रितेश पांडेय और लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज का नया गाना “जलजीरा चटा के” इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया और वायरल हो गया। गाना ऋद्धि म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज हुआ है और इस गाने के म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडेय के साथ रिया प्रजापति मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं।

“जलजीरा चटा के” गाना अपने मजेदार बोल और धमाकेदार म्यूजिक के कारण श्रोताओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है। रितेश पांडेय और शिल्पी राज की शानदार जोड़ी ने इस गाने को और भी खास बना दिया है। दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री और एनर्जी ने इस गाने में जान डाल दी है। गाने को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि यह गाना गर्मी में लोगों को ठंडक दिलाएगी। गाना बेजोड़ है और उम्मीद है कि यह दर्शकों को पसंद आएगी। उन्होंने कहा कि इस गाने के लिए हमने बेहद मेहनत की है, इसलिए इसे जरूर देखें।

: https://youtu.be/FpsDAgYdxsw?si=dbg6AdsjU901yPM6

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं। गाने के वीडियो में रितेश और रिया प्रजापति की जोड़ी ने अपने अद्भुत डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

इस गाने की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि रितेश पांडेय और शिल्पी राज की जोड़ी भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कितना दम रखती है। “जलजीरा चटा के” गाना सुनने के लिए फैंस इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं और इसका आनंद ले सकते हैं। इस गाने के गीतकार गौतम राय (काला नाग) और संगीतकार पंकज गुप्ता हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। निर्देशक आशीष यादव हैं। गोल्डी जायसवाल और सोनी सोनकर कोरियोग्राफर हैं। डीओपी सुनील बाबा और गौरव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button