अपराध
12 साल की मानसिक रूप से बीमार बच्ची को कार से अगवा करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में।…
कुमार अटल पाण्डेय/बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के विकास बाजार स्थित नेवरी पंचायत सचिवालय के पास सड़क किनारे एक 12 साल की मानसिक रूप से बीमार बच्ची को कार से अगवा करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि कार में ही घटना को अंजाम देने के बाद अपराघियों के बच्ची को ओरमांझी के आनंदी गाँव के पास उतार कर वहाँ से फरार हो गए! घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता संदीप कुमार रवि ने रिम्स में इलाजरत पीड़िता के मिलकर मामले की जानकारी प्राप्त किया और हर सम्भव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
भाजपा नेता ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। ऐसी घटना के पीछे पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही है। अविलंब आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।