मुहर्रम पर्व 2025 को लेकर किशनगंज में प्रशासन अलर्ट: विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश

किशनगंज,05जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी मुहर्रम पर्व 2025 के मद्देनज़र शांति, सौहार्द और विधि-व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु किशनगंज जिला प्रशासन पूर्ण रूप से सजग एवं सक्रिय है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक शामिल हुए, जबकि जिले के सभी अधिकारी महानंदा सभागार में भौतिक रूप से उपस्थित रहे। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, वरीय उप समाहर्ता कुमार ब्रजेश सहित विभिन्न प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान और निगरानी पर विशेष बल
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुहर्रम पारंपरिक रूप से शांतिपूर्ण रहा है, परंतु हाल के कुछ क्षेत्रों में उपजे विवादों से सबक लेते हुए इस बार अधिकतम सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि—
- संवेदनशील स्थलों की सूची बनाकर गहन भ्रमण व निगरानी की जाए।
- प्रत्येक जुलूस की वीडियोग्राफी अनिवार्य है, आवश्यकता अनुसार ड्रोन कैमरे का भी प्रयोग हो।
- लाइसेंस और निर्धारित स्कॉर्ट बल के बिना कोई भी जुलूस न निकले।
- सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी आइडेंटिटी कार्ड अवश्य पहनें एवं अपनी संयुक्त उपस्थिति की फोटो साझा करें।
- वायरलेस संचार व्यवस्था पूरी तरह सक्रिय रहे, ताकि सूचना का तत्काल आदान-प्रदान हो सके।
- नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए — बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य संभावित स्थानों पर छापेमारी की जाए।
सोशल मीडिया व भड़काऊ गतिविधियों पर सख्त निगरानी
पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर भ्रामक या उत्तेजक पोस्टों की निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि—“कोई भी व्यक्ति यदि स्वतंत्रता का उपयोग दूसरों की सीमाओं का उल्लंघन करने में करेगा, तो प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा।”
- अग्नि प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।
- किसी भी धार्मिक जुलूस में दूसरे समुदाय के प्रतिष्ठानों के सामने नारेबाजी, झंडा प्रदर्शन या उत्तेजक गतिविधियां नहीं होने दी जाएंगी।
- मार्ग में आने वाले बिजली के तार, होर्डिंग आदि का समय रहते समाधान कर लिया जाए।
विधि-व्यवस्था में ढिलाई पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि किसी भी सूचना या घटना पर समयबद्ध कार्रवाई प्रशासन की विश्वसनीयता की कसौटी है। यदि कोई अधिकारी समय पर स्थल पर नहीं पहुंचता है, तो कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने पटना में हाल ही में घटी एक घटना का उल्लेख करते हुए उदाहरण दिया और कहा कि ऐसी स्थिति यहां न उत्पन्न हो, इसके लिए सभी अधिकारी अलर्ट मोड में ड्यूटी निभाएं, विशेषकर यह वर्ष निर्वाचन वर्ष होने के कारण अतिरिक्त सतर्कता अपेक्षित है।
स्थानीय समस्याओं पर सीधा संवाद
बैठक में बहादुरगंज, टेढ़ागाछ सहित कई थानाध्यक्षों से सीधा संवाद कर पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली और समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण पर्व की प्राथमिकता
बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक ने कहा, “जिला प्रशासन और पुलिस का सर्वोच्च दायित्व है कि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो। किसी भी असामाजिक तत्व को सक्रिय होने का अवसर न मिले, यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।”