किशनगंज में मुहर्रम को लेकर फ्लैग मार्च, शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील
किशनगंज जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना से बचें और मुहर्रम पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाएं

किशनगंज,05जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में शनिवार को एसडीएम अनिकेत कुमार एवं एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।
फ्लैग मार्च सदर थाना परिसर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों—बस स्टैंड, अस्पताल रोड, गांधी चौक, फल पट्टी, लोहारपट्टी आदि क्षेत्रों से होकर गुजरा। मार्च के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने, भ्रामक खबरों से बचने तथा पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।
सोशल मीडिया पर सतर्कता की सलाह
अधिकारियों ने लोगों से कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली असत्य या भड़काऊ सूचनाओं पर ध्यान न दें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।
एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा, “मुहर्रम का पर्व सदियों से शांति और अनुशासन के साथ मनाया जाता रहा है। इसे मिल-जुलकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
एसडीपीओ गौतम कुमार ने भी स्पष्ट किया कि “विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क है। किसी भी असामाजिक तत्व को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों की जागरूकता और सहयोग से ही पर्व को सफल बनाया जा सकता है।”
प्रशासन की सतर्क निगाह, जनता की भागीदारी जरूरी
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल की विशेष उपस्थिति देखी गई, जो आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने के लिए थी। साथ ही प्रशासन ने यह संदेश भी दिया कि शांति, सद्भाव और अनुशासन ही जिले की पहचान है, जिसे बनाए रखना सभी नागरिकों का कर्तव्य है।
फ्लैग मार्च में सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार व अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।