District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

स्वस्थ किशनगंज की ओर बड़ा कदम: जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा एवं आशा दिवस से गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

किशनगंज,05जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का मूल अधिकार है। इसी सोच के साथ किशनगंज जिला प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को हर गांव, हर घर तक पहुंचाने के मिशन में जुटा है। जिलाधिकारी विशाल राज के नेतृत्व में जिला से लेकर पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 11 से 31 जुलाई तक ‘जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा’ का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य है – परिवार की खुशहाली और समाज की स्थिरता।

परिवार नियोजन का संदेश हर घर तक, आशा दीदियां बनीं सशक्त बदलाव की वाहक

पखवाड़ा के तहत आशा कार्यकर्ताओं को महिला स्वास्थ्य, बाल कल्याण एवं परिवार नियोजन के विषय में गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रत्येक आशा दीदी को कम-से-कम एक महिला बंध्याकरण लाभार्थी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। PSI इंडिया के प्रतिनिधि श्रीनाथ साह ने कहा, जब तक सही जानकारी और साधन हर दंपति तक नहीं पहुंचेंगे, तब तक जनसंख्या स्थिरता एक सपना ही बनी रहेगी। आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका इसमें निर्णायक है।”

आशा दिवस: नारी शक्ति को मिला नया संबल

प्रखंड पोठिया में आयोजित आशा दिवस में 45 आशा कार्यकर्ता एवं 3 फैसिलिटेटर्स शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्हें NCD स्क्रीनिंग, HBNC/HBYC, दस्त नियंत्रण, ABHA हेल्थ ID, M-ASHA ऐप और कालाजार, LF जैसे बीमारियों से जुड़ी सेवाओं के संचालन हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया गया। MOIC ने इस अवसर पर कहा, “आशा दीदी केवल स्वास्थ्य सेविका नहीं, बल्कि समाज की संरक्षिका हैं। उनकी जागरूकता ही गांव की सेहत तय करती है।”

टीकाकरण और मातृ स्वास्थ्य पर विशेष बल: न कोई बच्चा छूटे, न कोई मां उपेक्षित रहे

किशनगंज प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित BLTF बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक का उद्देश्य था – गृह प्रसव की रोकथाम और सुरक्षित संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना। स्वास्थ्य कर्मियों ने संकल्प लिया कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे और कोई भी मां बिना देखभाल के न छूटे।

स्वास्थ्य सेवा अब हर चौखट तक – प्रशासन का संकल्प, जनता की सहभागिता जरूरी

जिला प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को अब केवल अस्पतालों तक सीमित न रखकर हर पंचायत, गांव और टोले तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। डिजिटल हेल्थ ID (ABHA), कालाजार नियंत्रण, दस्त पखवाड़ा, नियमित टीकाकरण जैसे अभियानों को जन-आंदोलन का रूप देने की दिशा में प्रयास जारी है।

जिलाधिकारी विशाल राज ने स्पष्ट कहा कि “सरकारी सेवाएं तभी सार्थक हैं जब उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी परिवार स्वास्थ्य सुविधा से वंचित न रहे।”

जन-जागरूकता की अपील: स्वास्थ्य आपकी जिम्मेदारी भी है

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र की आशा दीदियों से संपर्क करें, स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें, बच्चों का समय पर टीकाकरण कराएं और स्वास्थ्य संबंधी लक्षणों को नजरअंदाज न करें। उन्होंने कहा, “किशनगंज अब उस मोड़ पर खड़ा है जहां स्वास्थ्य सेवाएं केवल योजनाएं नहीं, बल्कि हकीकत बन रही हैं। यह प्रशासन की नहीं, आपकी सहभागिता से चलने वाली मुहिम है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button