बीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा के परीक्षा नियंत्रक को पद मुक्त करने को लेकर छात्र छात्राओं ने किया बिरोध प्रदर्शन।..
गुड्डू कुमार सिंह /आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय भोजपुर के परीक्षा नियंत्रक अनवर इमाम को एसभीयू मे आरोपित होने के वाबजूद परीक्षा नियंत्रक के पद पर रहने से परीक्षा मे धांधली का संभावना बता छात्र जदयू ने विश्वविद्यालय कैम्पस मे धरना प्रदर्शन के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक को पद मुक्त करने के लिए आंदोलन की।वही संगठन के नेताओ ने एक स्वर से परीक्षा नियंत्रक मुर्दाबाद, भ्रष्ट है, विश्वविद्यालय प्रशासन शर्म करो के नारे लगाते रहे। हाथ मे जदयू का दर्जनों झंडा बैनर के तले आंदोलन से पूरे विश्वविद्यालय मे आंदोलन के मद्देनज़र भ्रष्टाचार के खिलाफ एक नया शंखनाद का माहौल रहा। छात्र कल्याण अध्यक्ष, कुलानुशासक के साथ वार्ता विफल होने के बाद लगभग 1:30 बजे कुलपति स्वयं आ कर छात्र नेताओं से बात कर परीक्षा नियंत्रक पर करवाई करने संबंधी पत्र निकाल कारवाई का भरोसा दिया।जिसके पश्चात आंदोलन लगभग तीन बजे समाप्त हुआ। परीक्षा नियंत्रक पद मुक्त नही होने पर छात्र जदयू अगामी 9 जुलाई से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने का कार्य करेगी।आन्दोलन विश्वविद्यालय अध्यक्ष आजाद सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई वहीं संचालन सदाशंकर राय ने की।प्रदर्शन मे लगभग सैकड़ों छात्र छात्रा शामिल हुए।जिसमे मुख्य रूप से जानवी मिश्रा, अनिसा कुमारी, लक्ष्मी, चंचल कुमारी, मनीष यादव, सुमित सिंह, बृजेश सिंह, हरिओम गुप्ता, पवन शाह, रितिक सोनी, भोला सिंह, गुड्डू यादव, रोहित सिंह, बिट्टू पाण्डेय, अंकुर कुशवाहा, मोनू कुशवाहा, सुशील राम, प्रदीप सिंह सहित दर्जनों छात्र छात्राओं सहित संगठन के नेता मौजूद रहे।