अपराधताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सारण एसपी की बड़ी करवाई, सीएसपी संचालक की हत्या में शामिल अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र सहित गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम पता

  • विकास कुमार उर्फ भीस्की सा०-पचरखी थाना भेल्दी जिला सारण
    गुडू पासवान सा0-बसन्तपुर थाना दिघवारा जिला सारण
    03-संजय कुमार सा0-बसन्तपुर थाना दिघवारा जिला सारण राजा कुमार साo-नगवा जगदीशपुर थाना दरियापुर जिला सारण
    विभीषण कुमार उर्फ विशाल साo-नगवा जगदीशपुर थाना दरियापुर जिला सारण

बरामदगी सामान का विवरण

  • विकास कुमार उर्फ भिस्की-एक कट्टा, एक गोली, हत्या में प्रयुक्त मोबाईल तथा लूट के 49.000 रुपये
  • गुड्डू पासवान-एक कट्टा एंव दो गोली, लूट में प्रयुक्त मोबाईल एवं लूट का नगद 20,000
  • संजय पासवान-लूट का नगद 6,000 रुपये एवं लूट में प्रयुक्त मोबाईल
  • विभीषण कुमार-लूट का नगद 8000 रुपये लूट में प्रयुक्त मोवाईल एंव टीवीएस मोटरसाइकिल
  • राजा कुमार-लूट का नगद 6,000 एंव लूट में प्रयुक्त मोबाईल

अपराधिक इतिहास

  • विकास कुमार उर्फ भिस्की
  • भेल्दी थाना काण्ड सं0-268/18 धारा-302 भा०द०वि०
  • भेल्दी थाना काण्ड सं0-37/2020 धारा-394/302 भा0द0वि0 एवं 27 आर्स एक्ठ।
  • संजय पासवान एंव गुडू पासवान-भेल्दी पाना काण्ड सं0-37/2020 धारा-394/302 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट।दिघवारा थाना कांड सं0-152/17 धारा-272/273 भादवि एवं 30/38 बिहार मधनिषेध अधिनियम

सारण/श्रीधर पांडे, दिनाक-03.02.2020 को सी.एस.पी. संचालक लूट एक हत्या की घटना को चुनौतीपूर्ण लेते एक एसआईटी टीम का गठन कर त्वरित अनुसंधान एवं छापामारी प्रारम्भ किया गया।बीते रात्रि गोपनीय सूचना के आधार पर एसआईटी एवं थानाध्यक्ष भेल्दी द्वारा भेल्दी थानांतर्गत पचरूखी बाजार से अपराध की नियत से अवैध आग्नेयास्त्र, गोली व मोटरसाइकिल के साथ कुछ अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया जिसके संदर्भ में भेल्दी थाना कांड सं0-371/2020 धारा-399/402 भादवि एवं 25 (1-बी) 26/35 आर्म्स एक्ट का पंजीकृत किया गया।पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मी दिनांक-03.02.2020 को घटित सी.एस.पी. संचालक के लूट एवं हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार किये।इनके स्वीकारोक्ति बयान पर उक्त लूट के 89000 रूपये तथा लूट में प्रयुक्त हथियार जिससे सी.एस.पी. संचालक की हत्या हुई थी, बरामद कर लिया गया।गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से हत्या में प्रयुक्त मोबाईल एंव मोटरसाइकिस भी बरामद कर लिया गया।घटनास्थल से जब्त खोखा एवं अपरामकर्मियों के निसानदेही पर बरामद हथियार का एफ.एस.एल. जॉच कराया जायेगा।लूट के बाकी रकम की बरामदगी हेतु सघन छपामारी की जा रही है।गिरफ्तार अपराधकर्मी विकास कुमार उर्फ भिस्की हत्या के मामले में तथा गुड्डू पासवान एवं संजय पासवान अवैध शराब के मामले में क्रमशः भेल्दी एवं दिघवारा थाना से पूर्व में जेल जा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button