किशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नफ़रत की राजनीतिक करने वालों का चरित्र पदयात्रा कर राहुल गांधी ने लाया देश के सामने : इन्तेखाब आलम

नफरतों के दुकान पर राहुल गांधी के मोहब्बत की चाबी से 2024 में लगेगा ताला।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आल इंडिया पोलिंग बूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता इन्तेखाब आलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आलीशान एयर कंडीशनर बंगलों में बैठकर नफ़रत फैलाकर राजनीतिक करने वालों‌ और देश में जाति और धर्म के नाम पर नफ़रत का दुकान चलाकर राजनीति करने वालों का चाल और चरित्र पदयात्रा कर राहुल गांधी ने देश के सामने उजागर कर दिया है। इन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने नफ़रतों के बाज़ार में अपने पुर्वजों के तौर पर मुहब्बत की जो दुकान खोले रखा है और जो जनसमर्थन और समर्पण प्राप्त हो रहा निश्चित तौर पर 2024 में नफ़रत की दुकान पर सभी भारतवासी मिलकर ताला लगाने का काम करेंगे। आलम ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। जो 30 जनवरी को राहुल गांधी के तिरंगा झंडा फहराने के साथ ही श्रीनगर में जाकर समाप्त होगी।इस पदयात्रा ने देश में जाति और धर्म के नाम पर नफ़रत फैलाकर राजनीतिक रोटी सेंकने वालों की नींद हराम कर दी है। शायद यही कारण है नफ़रत फैलाने वाले भी अब राहुल गांधी को फ़ॉलो कर मुहब्बत की बातें करने लगे हैं और तो और अब अचानक से सड़कों पर उतरकर पदयात्रा करते भी नज़र आ जाते हैं। दुर्भाग्य की बात यह है कि 15 लाख खातों में सीधे जमा करने, 2024 तक सभी कच्चे घरों को पक्की मकान में कन्वर्ट करने का, 2 करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने का और सस्ता गैस सिलेंडर देने का वादा करके सत्ता में आई भाजपा सरकार अपने सभी चुनावी वादों को भूलकर पुरी भाजपा राहुल गांधी के टीशर्ट का टैम्प्रेचर नापने में लगी हुई है। देश का दुर्भाग्य है कि सत्ता ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों के हाथों में है जो बेरोजगारी और महंगाई जैसे बड़े मुद्दों पर मुंह तक खोलने की हिम्मत नहीं कर रहे हैं बड़े उद्योगपतियों के बड़े बड़े कर्ज माफ कर रहे हैं छोटे व्यवसायियों को जीएसटी के बोझ तले दबाए जा रहे हैं।गोदी मीडिया द्वारा 24 घंटे टीवी चैनलों पर धर्म और जातपात को लेकर नफरती डीबेट और बहस करवाया जा रहा है। अब पुरा भारत इस बात को समझ चुका है कि 2024 में एक बड़ा आंधी आना तय है, नफ़रतों की दुकानों पर ताला और राहुल गांधी का आना तय है।

Related Articles

Back to top button