Uncategorized

पुर्णिया : बंगाल के शराब तस्कर समर घोष एक साल में एयर होस्टेस के प्यार में 50 बार सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे से दिल्ली तक बिजनेस क्लास में की हवाई यात्रा।

शराब की तस्करी कर एक शख्स ने इतने रुपये कमाए कि एक साल में उसने 50 बार सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे से दिल्ली तक बिजनेस क्लास में हवाई यात्रा की। अपनी एयर होस्टेस महिला मित्र को खुश करने और अपना रुतबा दिखाने  के लिए उसने ऐसा किया। जब तक उसने एयर होस्टेस से शादी नहीं की तब तक हवाई यात्रा करता रहा और आखिरकार उसे सफलता मिल ही गयी। एयर होस्टेस ने शादी की रजामंदी भर दी। फिर क्या था दोनों की शादी धूमधाम के साथ हो गयी।

पुर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, बंगाल के शराब तस्कर समर घोष के ठाठ किसी रईस से कम नहीं थे। यही वजह है कि शराब की तस्करी में करोड़ों की कमाई के बाद उसने अपनी काली कमाई को पानी की तरह बहाया। पुलिस की पकड़ में आने के बाद खुलासा हुआ है कि महज 10वीं तक पढ़ा शराब तस्कर समर घोष, जो पहले सब्जी बेचता था। शराब की तस्करी में उसने अकूत पैसे कमाए। इसके बल पर उसने एक साल में पचास बार सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे से दिल्ली तक बिजनेस क्लास में हवाई यात्रा की। उसने यह सब कुछ अपनी एयर होस्टेस महिला मित्र को खुश करने और उसे अपनी ठाठ-बाट दिखाने के लिए किया था। बाद में यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली सोनिया नामक इसी एयर होस्टेस के साथ शराब तस्कर समर घोष ने शादी कर ली। बताया जाता है की सोनिया समर के रुपये फूंकने की अदा की इस तरह कायल हुई कि उसने समर से शादी रचा ली। समर घोष के पिता सुकुमार घोष बंगाल के इस्लामपुर में जल संसाधन विभाग में चतुर्थ वर्गींय कर्मचारी हैं। उसने घरवालों को भी शराब तस्करी के धंधे की भनक नहीं लगने दी थी। घरवालों की नजर में वह बिजनेस करता था। वह अपनी एयर होस्टेस महिला मित्र के दोस्तों को भी कई बार पार्टी दे चुका था और इस पार्टी में भी उसके द्वारा लाखों रुपये फूंके गए थे। समर घोष की गिरफ्तारी के दौरान भी यही पार्टी वजह बनी और उसे पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दबोच लिया।

शराब तस्कर समर घोष के जिस एयर होस्टेस से संबंध थे उसकी जिस दिन ड्यूटी रहती थी उस दिन बिजनेस क्लास की टिकट वह मुंहमागी रकम देकर खरीदता था। 2019 से शुरू हुआ बिजनेस क्लास में उसका हवाई सफर 2020 तक तक जारी रहा जब तक दोनों ने शादी नहीं कर ली। हवाई सफर के दौरान उसने कई बार मोटी रकम ट्रिप के रूप में दिया करता था।

बंगाल के शराब तस्कर समर घोष की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के राडार पर अब नन्की एवं मधु डे हैं। इनके खिलाफ भी पूर्णिया पुलिस ने न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट हासिल कर लिया है। तीन महीने के दौरान मद्य निषेध विभाग एवं पूर्णिया पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक छोटे बड़े शराब तस्करों को पकड़कर जेल भेज दिया है और शराब तस्करों की कमर तोड़ दी है। पुलिस समर घोष की गिरफ्तारी के बाद अब उसके मोबाइल फोन के द्वारा शराब के तस्करी में जुड़े और आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।

इस संबंध में पुर्णिया पुलिस कप्तान श्री दया शंकर ने कहा कि बंगाल के शराब तस्कर समर घोष ने बागडोगरा हवाई अड्डे से दिल्ली तक कई बार बिजनेस क्लास में हवाई यात्रा की है, इसकी भी जांच की जा रही है की उसने कितनी बार हवाई यात्रा की है।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button