” *विश्व फिजियोथेरेपी दिवस” पर पटना के कंकड़बाग स्थित विकलांग भवन अस्पताल में होगा आयोजन*
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, ::विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर 8 सितम्बर को “बिहार कालेज आफ फिजियोथेरेपी एंड आक्यूपेशनल थेरेपी विकलांग भवन अस्पताल कंकड़बाग पटना के प्रांगण में “विश्व फिजियोथेरेपी दिवस “का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष “थीम लो बैक पेन” पर कार्यक्रम आधारित होगा। उक्त जानकारी फिजियोथेरेपी एवं आक्यूपेशनल थेरेपी के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार एवं डॉ प्रियदर्शिनी आलोक ने संयुक्त रूप से दी।
उन्होंने बताया कि आधुनिक जीवन शैली में गलत Posture की वजह से कमर में दर्द एवं उनके फिजियोथेरेपी उपचार के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए फिजियोथेरेपी एवं आक्यूपेशनल थेरेपी के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार एवं डॉ प्रियदर्शिनी आलोक ने कहा कि विशेष रूप से इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के वरीय फिजियोथेरेपिस्ट डॉ प्रभात रंजन आ रहे हैं। वे विशेष रूप से “Handling Of Adult Hemiplegic Bobath Concept” विषय पर अपना व्याख्यान देंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में डॉ हरिशंकर शर्मा (सेवा निवृत्त, ट्यूटर) को उत्कृष्ट योगदान के लिए “Life time achievement award ” से सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत मानव श्रृंखला से होगी। इसके बाद Posture presentation
और स्वागत गान होगा। उसके बाद “विश्व फिजियोथेरेपी दिवस” विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के थीम पर चर्चा होगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आईसीयू में फिजियोथेरेपी के महत्व पर आधारित एक नाटक का मंचन किया जाएगा। तदोपरांत डॉ प्रभात रंजन द्वारा सी एम आई पर वर्कशॉप होगा। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।
——–