ताजा खबर

रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता छह लोगो को गिरफ्तार कर, किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, आठ मोटरसाइकिल बरामद…

ओमप्रकाश/रांची//राजधानी रांची की ओरमांझी थाना पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों में साजीद अंसारी उम्र 32 वर्ष, हारुण अंसारी उम्र 38 वर्ष, आलम अंसारी उम्र 40 वर्ष, आफताब अंसारी उम्र 22 वर्ष, कलीम अंसारी उम्र 30वर्ष और आजाद असारी उम्र 32 वर्ष सभी बडकी कन्दरु थाना जिला रामगढ के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास के अलग-अलग कंपनियों के आठ मोटरसाइकिल और दो मास्टर key 🗝️ बरामद किया हैं। बता दे इन सभी का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है। सभी किसी न किसी मामले में जेल जा चुके हैं। रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली की रामगढ़ की ओर से कुछ अपराधकर्मी अपराध करने के नीयत से ओरमांझी की ओर आ रहे है।जिसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस उपाधी्षक सिल्ली के नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम कें द्वारा सशस्त्र बल के साथ उकरीद मोड पर वाहन चेकिंग प्रारम्भ किया गया। रात के करीब आठ बजे रामगढ की ओर से दो मोटरसाईकिल पर सवार छः व्यक्ति आ रहे थे। जिन्हें चेकिंग दल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया, लेकिन आरोपी पुलिस को देखते ही मोटरसाईकिल मोड़ कर भागने का प्रयास किया। मोटरसाईकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया और दोनो मोटरसाईकिल चालक पकडे गये, पकडाये व्यक्ति से पुछ-ताछ करने पर इनके द्वारा अपना नाम साजीद अंसारी और हारूण अंसारी बताया। इनके स्वीकारोक्ति ब्यान एवं निशान देही के आधार पर ग्राम बड़की कुन्दरु एंव महुआ टोंगरी जिला रामगढ में छापामारी करके चोरी के छः और मोटरसाईकिल बरामद की गई तथा इनके साथी आलम, अफताब, कलीम एवं आजाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। छापामारी दल में शमिल पुलिस

पदाधिकारी एवं कर्मी-
1. आलोक सिंह, पुoनि0-सह- थाना प्रभारी, ओरमांझी। 2. पु०अनिo जय प्रकाश पासवान 3, पु०अ०नि0 नितिश कुमार 4. आ0/ 567 रघुवश यादव 5.आ0/1342 सुरश कुमार यादव.6. आ0/50 दुलाल सोरेन तथा अन्य सशस्त्र बल के जवान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button