किशनगंज : भाई दूज के अवसर पर भाई ने बहनों को फलदार एवं छायादार पौधा उपहार स्वरूप भेटकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्री राम शर्मा आचार्य कहते है की एक पौधा बराबर 10 पुत्र समान होता हैं, मेरा लक्ष्य ही है पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी द्वारा संचालित युग निर्माण योजना पर सभी मानव जीवन कल्याण हेतू कार्य करना: अधिवक्ता, कमलेश कुमार
किशनगंज, 16 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भाई दूज पर्व के शुभ अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा एस.के. मेंशन गायत्री परिवार शिवगंज धाम बालूबाडी के सक्रिय सदस्य सह पर्यावरण प्रेमी अधिवक्ता कमलेश कुमार के द्वारा बहनों को पौधा उपहार स्वरूप भेट कर पर्यावरण संरक्षण का एक अनोखा संदेश दिया है। अधिवक्ता कमलेश ने गुरुवार को बताया की इस महान पर्व में लोग अकसर बहनों को सोना चांदी कपड़ा आदि देते हैं। पर हमने अपनी बहनों को पौधा उपहार स्वरूप भेट दिया क्योंकि एक पौधा से लाखो फायदा होता हैं। उन्होने कहा की अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्री राम शर्मा आचार्य कहते है की एक पौधा बराबर 10 पुत्र समान होता हैं। मेरा लक्ष्य ही है पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी द्वारा संचालित युग निर्माण योजना पर सभी मानव जीवन कल्याण हेतू कार्य करना। इस पुनीत अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों से पर्यावरण संरक्षण हेतू अपील किया है।