District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एनएच-27 पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण एनएच गड्ढे में तब्दील है..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के बीचोबीच गुजरने वाले एनएच-27 पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण एनएच गड्ढे में तब्दील है। ओवरब्रिज निर्माण होने के कारण एनएच का निर्माण नहीं हो पा रहा है। स्थिति ऐसी है कि गड्ढे में तब्दील एनएच के सड़क पर वाहन चलते नहीं बल्कि रेंगते हैं। ओवरब्रिज से लेकर फरिगगोरा तक एक किमी सड़क बदहाल है। इसे दुरुस्त करने और समय से ओवरब्रिज निर्माण पूर्ण को लेकर कई बार निर्देश दिया गया है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हालात है कि पूर्व से निर्मित ओवरब्रिज पर वनवे के कारण अब वह भी जर्जर होने लगा है। चालू पुराने ओवरब्रिज पर भी गड्ढे बनने लगे हैं। अगर समय रहते इस पुराने पुल को दुरुस्त नहीं किया जाए और भारी वाहनों का दबाव कम नहीं किया जाए तो यह पुल भी कुछ माह बाद दम तोड़ने लगेगा। बताते चलें कि एनएच पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य काफी लंबे समय से किया जा रहा है। ओवरब्रिज निर्माणाधीन होने के कारण एनएच पर जाम की समस्या, सड़क जर्जर होने जैसी समस्याएं उत्पन्न होती रहती है। निर्धारित समय में कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण समय अवधि को भी बढ़ाया गया लेकिन उस समय अवधि का भी पालन होते नहीं दिख रहा है। पिछले दिनों डीएम डा. आदित्य प्रकाश ने विभाग के अधिकारियों को 31 मार्च तक ओवरब्रिज निर्माण का कार्य संपन्न करने को कहा था। अभी काम देखने से ही प्रतीत होता है कि अभी ओवरब्रिज का कार्य संपन्न में काफी वक्त है और लोगों को जाम एवं जर्जर समस्या से जूझना पड़ेगा। एनएच पर शहर के बीचोबीच ओवरब्रिज निर्माण के कारण एनएच किनारे व लिक रोड पर दबाव बढ़ने से लिक रोड पर भी जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। फोर लेन सड़क पर टू लेन को बाधित कर पुल निर्माण किए जाने से शहरी क्षेत्र में एनएच की सड़क की हालत जर्जर व दयनीय हो चुकी है। विगत कई महीनों से एनएच के तीन किलोमीटर तक वनवे किया गया है जिसके बाद लगातार एनएच पर वाहनों के अतिरिक्त दबाव के कारण फरिगोरा में लगभग आधे किलोमीटर तक एनएच 27 गड्ढे में तब्दील हो चुका है। मरम्मती के अभाव में सड़कों पर गड्ढे बड़े होते जा रहे हैं। जिस कारण बसों सहित भारी वाहनों को इन रास्ते पर हिचकोले खाते हुए गुजरती है और कई बार गड्ढे में फंसकर मालवाहक वाहन पलट जाते हैं या खराब हो जाते हैं। जिस कारण एनएच पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वहीं एनएचएआइ की लापरवाही से आए दिन किशनगंज में सड़क हादसे का शिकार लोग हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button