District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : SP के निर्देश पर छिनतई की वारदातों पर लगाम लगाने को लेकर किशनगंज पुलिस बैंकों के समीप विशेष जांच अभियान चला रही है..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, SP डॉ एनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर छिनतई की वारदातों पर लगाम लगाने को लेकर किशनगंज पुलिस द्वारा बैंकों के समीप विशेष जांच अभियान चला रही है। एसपी डा. इनामुल हक मेंगनू ने बीते दिनों में हुई रुपये छिनतई व बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसमें मुख्य रूप से बैंकों के पास पैंथर मोबाइल की टीम को गश्त लगाए जाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही टीम प्रत्येक दिन एसबीआई की मुख्य शाखा के पास व अन्य भीड़ वाले बैंकों के पास संदिग्धों पर नजर रखेगी। पुलिस के अनुसार कई बार देखा गया है कि छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले बड़े बैंकों के आसपास मंडराते रहते हैं। ऐसे अपराधी रुपये निकालने वालों की गतिविधियों पर भी नजर रखते हैं। इसके बाद पीड़ित जैसे ही रुपये निकालकर बैंक से बाहर निकलता है। बदमाश उसके पीछे लग जाते हैं और किसी सुनसान स्थल के पास छिनतई या लूट की घटना को अंजाम देता है। इस कारण पुलिस विशेष रूप से बैंकों के बाहर व भीड़ वाले इलाकों में नजर रख रही है। आंशका होने पर संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना भी लाया जाएगा। इसके बाद संबंधित व्यक्ति के पते का सत्यापन भी किया जाएगा। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा को लेकर समय-समय पर बैंकों में भी सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की जाती है। जिसमे बैंकों में गार्ड की स्थिति, सीसीटीवी कैमरे की स्थिति आदि की पड़ताल की जाती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई बैंक आता है तो उसके पास पासबुक आदि या बैंक आने का मुख्य कारण होना चाहिए। ऐसे कोई व्यक्ति जो बिना कारण बैंकों के आसपास मंडरा रहा है तो बैंक के गार्ड पुलिस को इसकी सूचना दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button