रविवार को सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ राष्ट्रीय द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन जो 6 एवं 7 जनवरी 2024 को जमशेदपुर में होना सुनिश्चित हुआ है उसी की तैयारी बैठक हेतु पटना में झा कम्यूनिटी हॉल,कंकड़बाग में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -बैठक की अध्यक्षता श्री नागेंद्र पाठक जी (भारतीय प्रशासनिक सेवा-सेवानिवृत्त) ने किया।मुख्य अतिथि श्री दीपक उपाध्याय जी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महासंघ के द्वारा किये गये अनेकों सामाजिक कार्यों को उपस्थित सदस्यों के बीच रखा।बैठक की महती भूमिका निभाने वाले और उत्कृष्ट मंच संचालन श्री ब्रजेश मिश्र जी ने किया।महासम्मेलन की तैयारी पर श्री प्रकाश मिश्र जी राष्ट्रीय महासचिव,ज्ञानवर्धन मिश्र जी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,आचार्य कृष्ण जी,राष्ट्रीय सचिव,श्री मुकेश मिश्र जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, विशिष्ट अतिथि श्री राघव मिश्र जी भास्कर समिति-भोजपुर,श्री विजय शंकर मिश्र जी,सूर्यपूजा परिषद, पटना एवं अनेकों की संख्या में आये हुये माननीय ससदय श्री धनंजय कुमार मिश्र, श्री अरूण कुमार मिश्र,श्री जितेंद्र कुमार पाठक,श्री चन्दन पांडेय,राजमणि मिश्र,श्री अमरनाथ पांडेय, शकुंतला अरुणा, श्री आनंद कुमार मिश्र,श्री अमृत रंजन मिश्र, श्री सौरभ मिश्र,श्री अनील कुमार मिश्र,श्री अभिजीत कुमार मिश्र,श्री उमेश कुमार पाठक,श्री चंद्रशेखर पाठक,श्री सत्य प्रकाश पाण्डेय,श्री दीपक कुमार मिश्र,श्री प्रेम कुमार मिश्र, श्री प्रभात कुमार मिश्र, मनोरंजन मिश्र, नीरज मिश्र, विश्वेश पाठक जी ने महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिये तन,मन,धन से सफल बनाने का सकल्प लिया ।
बिहार के प्रत्येक जिले से सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये बिहार प्रदेश कमिटी का भी गठन सर्वसम्मति से किया गया।जिसमे श्री नागेंद्र पाठक जी एवं श्री उपेंद्र पाण्डेय जी को राष्ट्रीय संरक्षक तथा श्री सतीश कुमार पाण्डेय जी,गयाको प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री संजय पाठक जी,पटना को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है।
संगठन को गतिविधियों का विस्तार के लिए दिनांक 17/12/2023 को गया में महासम्मेलन के सफलता के लिये एक बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।