ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा वीसी के माध्यम से की बैठक, DM व SP बैठक में हुए शामिल, मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था की, तैयारियों का आयुक्त ने की समीक्षा..

प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी संबंधित जिलो को पर्व के अवसर पर अतिरिक्त चौकसी व सतर्कता बरतने का निदेश दिया है।

  • आयुक्त, पूर्णियाँ प्रमंडल, पूर्णियाँ के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोहर्रम पर्व 2021 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु अपने प्रमंडल अंतर्गत सभी डीएम, एसपी को दिया निर्देश।
  • जिलाधिकारी ने बताया की मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण हेतु चिन्हित स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह प्रमंडलीय आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर, पूर्णिया एवं मुंगेर प्रमंडलों से संबंधित जिलो मे मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण हेतु की गई तैयारियों की बिंदुवार विस्तृत समीक्षा की गई एवं समीक्षा क्रम में आवश्यक दिशा निदेश दिए गए। समीक्षा के दौरान संबंधित जिलो यथा भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, कटिहार, खगरिया, बेगूसराय, अररिया, किशनगंज, जमुई आदि के जिलाधिकारियों ने बताया की मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण हेतु चिन्हित स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। थाना, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जा चुका है एवं नियंत्रण कक्ष सतत कार्यशील है। सोशल मीडिया की भी लगातार निगरानी की जा रही है। प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी संबंधित जिलो को पर्व के अवसर पर अतिरिक्त चौकसी व सतर्कता बरतने का निदेश दिया है। इसी क्रम में श्री राहुल महिवाल, आयुक्त, पूर्णियाँ प्रमंडल, पूर्णियाँ के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोहर्रम पर्व 2021 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु अपने प्रमंडल अंतर्गत सभी डीएम, एसपी को निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी, किशनगंज, डॉ० आदित्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक, श्री कुमार आशीष एवं अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी बैठक में उपस्थित थे। मोहर्रम के अवसर पर की गई तैयारियो से अवगत कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button