ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पर्यटन मंत्रालय और एनएसएस,बी.आई.टी.मेसरा ने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का किया आयोजन।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-“स्वच्छता ही सेवा” 15 सितंबर से 2 अक्टूबर – भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय एवं “एनएसएस दिवस “ -24 सितंबर के अवसर पर एनएसएस,बी. आई. टी. मेसरा- पटना ने आज सुबह जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का आयोजन “मैं नहीं बल्कि आप” किया गया। ।

डॉ अरविंद कुमार, निदेशक, बी. आई. टी. पटना, वाई नीलकठंम,निदेशक,भारत सरकार,पर्यटन विभाग,पटना, प्रो. श्रीधर कुमार, रा.से.यो.समन्वयक पटना,पीयुष परांजपे, क्षेत्रिय निदेशक,रा.से.यो., डॉ पीसी श्रीवास्तव, डॉ.एस.यादव, कार्यक्रम पदाधिकारी, पटना के मार्गदर्शन में बीआईटी पटना से कुल 50 स्वयंसेवक के साथ, छात्रा एवं छात्र समन्वयक उज्जवल कुमार, कुशाग्र श्रीवास्तव, गौरी सिन्हा, अनिकेत कुमार, मानसी श्रीवास्तव, प्रियांशु, अजय राज, अक्षत भगत, रीषभ कुमार ने स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
स्वयंसेवक, छात्राओं एवं छात्रों के नारो और उत्साह ने भी कुछ यात्रियों को भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। हैदराबाद की शीला श्रीवास्तव ने अपने साथी यात्रियों के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लिया ।
निदेशक, बी. आई. टी. –पटना, ने स्वच्छता अभियान के सहभागी विद्यार्थियों का आहवाहन् करते हुए कहा कि स्वयंसेवक बनाये नहीं जाते बल्कि व्यक्ति की समाज के प्रति सोच एवं भावना उन्हें स्वयंसेवक बनाता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत के ही रास्ते स्वस्थ भारत बन सकता है ।

वाई नीलकठंम, निदेशक, भारत सरकार, पर्यटन विभाग, पटना की सहभागिता एवं समर्पण के लिए उन्हें बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामना दिया । पीयुष परांजपे, क्षेत्रिय निदेशक, रा.से.यो., ने कहा कि “24 सितंबर – एनएसएस दिवस “ पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान एक सार्थक पहल है । प्रो. श्रीधर कुमार, रा.से.यो. समन्वयक पटना ने संव्यसेवकों को पटना परिसर द्वारा गोद लिए गाँव में इन कार्यक्रमों के माध्यम से स्थिर – समाजिक एवं आर्थिक के लिए तैयार रहने को कहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button