Uncategorized

कार्यकर्ताओं के दरबार में सम्मिलित हुए माननीय मंत्री में ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार जी एवं लघु जल संसाधन मंत्री श्री जयंत राज

‘‘कार्यकर्ताओं के दरबार में माननीय मंत्री’’

प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को ‘‘कार्यकर्ताओं के दरबार में माननीय मंत्री’’ कार्यक्रम में माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार जी एवं माननीय लघु जल संसाधन मंत्री श्री जयंत राज जी हुए सम्मिलित

सुधाकर सिंह के बयानों का हम लोग नोटिस नहीं लेते हैं – श्रवण कुमार

भाजपा के नेता समाज में सद्भाव बिगाड़ना और भेदभाव पैदा करना चाहते हैं, पर हमलोग उनके मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे  

 

18 जनवरी 2023, पटना

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर प्रदेश कार्यालय में सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने एवं जनसमस्याओं के समाधान हेतु होने वाले ‘‘कार्यकर्ताओं के दरबार में माननीय मंत्री’’ कार्यक्रम में बुधवार को माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार जी एवं माननीय लघु जल संसाधन मंत्री श्री जयंत राज जी सम्मिलित हुए और विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुन उनका समाधान किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यालय प्रभारी महासचिव श्री मृत्युंजय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

कार्यकर्त्ताओं के दरबार में माननीय मंत्री कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री श्री श्रवण कुमार जी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राजद विधायक पूर्व कृषि मंत्री श्री सुधाकर सिंह के बयानों का हम लोग नोटिस नहीं लेते हैं और हम लोग क्या जनता भी नोटिस नहीं लेती है। खगड़िया में सुधाकर सिंह के दिए बयान पर श्रवण कुमार ने कहा ऐसे लोगों के बयान पर कौन ध्यान देता है? हम ही कहें कि दुनिया को एक मिनट में साफ कर देंगे तो इसको कोई नोटिस लेगा क्या? नोटिस उसी का लिया जाता है जिसमें कोई दम हो, सच्चाई हो। मंत्री ने आगे कहा कि हमलोग क्या नोटिस लेंगे, जब जनता ही नोटिस नहीं ले रही तो हम लोग क्या लेंगे। श्रवण कुमार ने कहा कि 30 साल से मैं विधायक हूं काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और ऐसे लोगों को कौन नोटिस लेता है ।

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जदयू का स्टैंड यही है कि जो गलत करने वाले हैं उन्हें सजा मिले, न्याय के साथ विकास में जो बाधा बन रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो। अब, जब राजद ने नोटिस भेजा है तो उसके जवाब के लिए समय निर्धारित होता है, कार्रवाई भी जरूर होगी। धैर्य रखिए, सब कुछ की एक प्रक्रिया होती हैस समय पर आप लोगों को सब कुछ की जानकारी मिलेगी। ज्ञात है कि राजद विधायक सुधाकर सिंह के बयानों के कारण जदयू की ओर से लगातार कार्रवाई की मांग हो रही थी और अब सुधाकर सिंह को राजद ने नोटिस भेजा है।

मंत्री श्रवण कुमार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके नेता तिलमिलाए हुए हैं। भाजपा के नेता समाज में सद्भाव बिगाड़ना चाहते हैं, भेदभाव पैदा करना चाहते हैं। 2024 चुनाव में इन्हें अपनी जमीन खिसकती दिख रही है। ये लोग लगातार हर प्रकार के हथकंडे अपनाते रहे हैं और आगे भी अपनाने की कोशिश में है लेकिन हम लोग इनके मंसूबे को कत्तई सफल नहीं होने देंगे.

Related Articles

Back to top button