किशनगंज : मानव सेवा परमोधर्म: अधिवक्ता कमलेश कुमार
शहर के डे-मार्केट चौक जहां से कवारियो की जत्था रवाना होकर दिनाजपुर स्थित भूतनाथ गौशाला शिवमंदिर में बाबा भोले नाथ को जल अर्पण करने जाते हैं सभी कावरियो के लिए बनाई गई

किशनगंज, 17 जुलाई (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, मानव सेवा के निमित सावन माह की पावन अवसर पर दूसरी सोमवार को अधिवक्ता कमलेश कुमार प्रदेश सलाहकार भारतीय समृद्धि विकास कल्याण संगठन ट्रस्ट, बिहार-सह-व्यस्थापक शिवगंज धाम सेवा समिति, गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य के अगुवाई में शिविर लगा कर शीतल पेय जल एवम् सरबत पिलाने की व्यवस्था अध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा, सचिव डॉ अभिषेक शर्मा, जिला प्रभारी सरफराज अहमद, सबरजीत ठाकुर, हर्ष कुमार, छोटू आलम, सामाजिक कार्यकर्ता सूरज शाहा एवम अन्य ट्रस्ट के सदस्य के साथ साथ स्थानीय लोगो की सहयोग से किशनगंज शहर के डे-मार्केट चौक जहां से कवारियो की जत्था रवाना होकर दिनाजपुर स्थित भूतनाथ गौशाला शिवमंदिर में बाबा भोले नाथ को जल अर्पण करने जाते हैं सभी कावरियो के लिए बनाई गई। जिमसे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर उक्त लाभ प्राप्त किए एवम् संगठन के सभी सदस्यो को आशिर्वाद दिए। प्रदेश सलाहकार एडवोकेट कमलेश कुमार ने ट्रस्ट की ओर से सावन माह के शुभ अवसर पर सभी सम्मानित बाबा भोलेनाथ के भक्तो को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार का सेवा सावन के प्रत्येक सोमवार को ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में सभी भक्तो का स्वागत है। गौर करे की अधिवक्ता कमलेश कुमार व्यवस्थापक शिवगंज धाम सेवा समिति-सह-प्रदेश सलाहकार भारतीय समृद्धि विकास कल्याण संगठन ट्रस्ट बिहार मानव सेवा-सह-पर्यावरण सेवा के निमित्त पर्यावरण विद राकेश कुमार शिक्षक के सहयोग से शहर के डे-मार्केट स्थित राजकीय कन्या विधालय प्रागंण में कई फलदार और छायादार पौधा रोपण जैसे श्रेष्ठ सेवाएं करते हुए कहा मेरा लक्ष्य ही मानव सेवा है, इंसानियत धर्म में मानव सेवा के अनेक प्रकार हैं किसी भी प्रकार से हो एक मानव को दूसरे मानव का सेवा करना चाहिए, उसी निमित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका के साथ-साथ काफी संख्या में विद्यार्थी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की सफलता में पुलिस प्रशासन की काफ़ी सहयोग रहा। इस पुनीत अवसर पर सभी बाबा भोलेनाथ के भक्तो एवम धर्मप्रेमियों का हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं।