किशनगंज : “मेरा वोट, मेरा अधिकार” का नारा बुलंद कर रहीं जीविका दीदियां — रचनात्मक तरीके से मतदाताओं को कर रहीं जागरूक

किशनगंज,17अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोरों पर है। जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार स्वीप (SVEEP) — सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियां गांव-गांव जाकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं।
जीविका दीदियां “मेरा वोट मेरा अधिकार, मेरा भविष्य मेरा मान” और “सारे काम छोड़, सबसे पहले वोट” जैसे नारों के साथ प्रभात फेरी, रैली, रंगोली, मेहंदी, कैंडल मार्च, मानव श्रृंखला और डोर-टू-डोर संवाद के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं।
जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि जिले में दो लाख से अधिक जीविका दीदियां इस अभियान में शामिल हैं। 20 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह, 1,500 से अधिक ग्राम संगठन और 32 संकुल संघ के माध्यम से यह अभियान संचालित किया जा रहा है।
इनके सामूहिक रचनात्मक प्रयासों से ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं में लोकतांत्रिक जागरूकता का संचार हो रहा है। जीविका दीदियां विशेष रूप से युवा और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित कर रही हैं।
गांवों में आयोजित रंगोली, मेहंदी, शपथ और सामुदायिक चर्चाओं के जरिए वे यह संदेश दे रही हैं कि मतदान न केवल अधिकार है, बल्कि देश के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी भी है।
इनके प्रयासों से जिले भर में “पहले मतदान, फिर जलपान” का उत्साह फैल रहा है, जिससे आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है।


