किशनगंज : प्रभारी डीएम ने संबंधित अधिकारियों संग बैठक कर ग्रामीण विकास से संबंधित कार्यों की समीक्षा की
प्रत्येक दिन स्वच्छता कर्मियों के माध्यम से गांव में घर-घर से कचरा उठाव कार्य तथा WPU पर कचरों का पृथक्करण एवं प्रसंस्करण सूचारू रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया
किशनगंज, 17 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी, स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड समन्वयकों एवं आवास पर्यवेक्षकों के साथ ग्रामीण विकास से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें मुख्य रूप से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण, SLWM सामग्री की खरीददारी की स्थिति, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के उपरांत लाभुक को भुगतान की स्थिति, उपयोगिता शुल्क संग्रहण, CSC निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा की गई।सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारीयों को स्वच्छता से संबंधित सभी अवयवों की नियमित रूप से समीक्षा करने एवं प्रत्येक दिन स्वच्छता कर्मियों के माध्यम से गांव में घर-घर से कचरा उठाव कार्य तथा WPU पर कचरों का पृथक्करण एवं प्रसंस्करण सूचारू रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी परिवारों को शौचालय की सुलभता एवं व्यवहार परिवर्तन की निरंतरता हेतु विशेष अभियान का संचालन तथा 15 से 24 जून तक स्वच्छता से समृद्धि BCC अभियान का संचालन नियमित रूप से करने हेतु निर्देश दिया गया। वही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आधार सीडिंग कार्य एवं अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारीयों एवं आवास पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में निर्देशक, डी.आर.डी.ए. विकास कुमार एवं जिला समन्वयक संदीप कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहें।