किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहादुरगंज : सड़क के लिए तरस रहे ग्रामीण, विकास से कोसों दूर है गांव

ग्रामीणों को बरसात के दिनों में आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, वाहन तो दूर की बात है चौक से गांव तक जाने के लिए पैदल चलना भी दुश्वार हो गया

किशनगंज, 17 जून (के.स.)। फरीद अहमद, जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत देशिया टोली पंचायत के जहागीर बस्ती निवासी सोयब आलम, जब्बार आलम सहित कई लोगों ने शनिवार को सड़क संबंधित परेशानियों को बताते हुए कहा कि गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण अब तक नहीं करवाया गया है जिसके कारण ग्रामीणों को बरसात के दिनों में आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वाहन तो दूर की बात है चौक से गांव तक जाने के लिए पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है जगह जगह सड़क कट गई है। मनरेगा के तहत सड़क में मिट्टी पटाई का कार्य भी किया गया जोकि बरसात में वह भी बह जाता है। जगह जगह बनाए गए कल्वर्ट तो मौजूद है लेकिन कच्ची सड़क कटकर बहने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि जब नेतागण आते हैं तो वादे बहुत किए जाते हैं लेकिन सड़क को लेकर किए गए वादे पूरे नहीं हुए हैं अब तक। ग्रामीण आवागमन की सहूलियत को लेकर पक्की सड़क की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button