अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : दिन के उजाले में धराधर ओवरलोड ट्रक का तांडव, यही ओवरलोड ट्रको के कारण सरकारी राजस्व का रोज लग रहा है चुना..

इस गोरखधंधे में जो भी दोषी होंगेउनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी-SDM

अधिकारीयो के निरीक्षण से इंट्री माफियाओ में मची खलबली-सूत्र

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सात राज्यों को जोड़ने वाला और किशनगंज से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर जिला परिवहन विभाग और जिला प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण सीमांचल जिला किशनगंज के बहादुरगंज मोड़ और किशनगंज के से दालकोला की ओर जाने वाली मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन के उजाले में धराधर ओवरलोड ट्रक तांडव करते दिखे।आपको बताते चले कि इन्हीं ट्रकों के कारण जिले में जाम की समस्या भी बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर यही ओवरलोड ट्रक सरकारी राजस्व को चूना लगाने के साथ-साथ सड़कों की जान लेने का काम भी कर रही है जिस वजह से बहादुरगंज मोड़ पर कहीं दो फीट तो कहीं तीन फीट गहरा गड्ढा हो गया है गड्ढे की वजह से आज भी एक पुआल की लदी ट्रक पलट गई और एक बड़ी घटना होते होते बच गए दूसरी ओर जानकारों की माने तो किसी राष्ट्र राज्य मार्ग से ओवरलोड ट्रकों को जिला सीमा पार कराने के लिये कई इंट्री माफिया अपने सीक्रेट कोड डॉक्टर साहब पंडित जी के नाम से सेटिंग कर ट्रकों को बड़ी आसानी से पार कर आते हैं और इसी सड़कों से चांदी काट अपना जेब गर्म कर रहे हैं इस गंभीर समस्या के सूचना मिलने पर खगड़ा बहादुरगंज मोर पहुंचे जिला अनुमंडल पदाधिकारी शहनवाज अहमद और जिला परिवहन पदाधिकारी रविंद्र नाथ गुप्ता ने भी देखा जहां सड़कों का बुरा हाल है गड्ढे के कारण वहां दुर्घटना की आशंका बनी हुई है जब इस मामले में एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी से पूछा गया कि लगातार इस रास्ते से ओवरलोड ट्रक गुजर रही है तो जवाब में श्री नियाजी ने कहा हमने आज सड़कों का निरीक्षण किया है हमारे साथ सिलीगुड़ी के एनएचएआई के अधिकारी हैं अब सड़क की चौड़ीकरण जरूरी है इसके कारण लगातार जाम की समस्या रहती है केवल सच के संवाददाता के द्वारा पूछा गया सवाल की ओवरलोडिंग पर कार्रवाई क्यों नहीं होती तो इसके जवाब में बोले श्री नियाजी आज सड़क सुरक्षा के लिए विशेष बैठक हुई है और निर्णय हुआ है एक निगरानी टीम बनाई जाएगी जिसमें जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारीयो के साथ साथ कुछ मजिस्ट्रेट को विभिन्न एरिया रिपोर्ट का सघन अभियान सभी अंचल में चलाया जाएगा और इस गोरखधंधे में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज के अधिकारी निरीक्षण से इंट्री माफिया में खलबली मची हुई है।ऐसे एक तरफ से देखा जाए तो इस मोड़ पर हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।मौके पर एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी, जिला परिवहन पदाधिकारी रवींद्र नाथ गुप्ता, एनएचएआई के अधिकारी के साथ कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!