District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बीपीएससी 67वीं संयुक्त पुर्नपरीक्षा कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण संपन्न, परीक्षा में कुल 2652 अभ्यर्थी हुए उपस्थित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुर्नपरीक्षा जिले के सभी 11 परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त, स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा के सुसंचालन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की गयी थी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक और फ्रिस्किंग दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर और विडियोग्राफी के द्वारा भी परीक्षा की निगरानी की गयी। जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक, डॉ इनाम उल हक मेंगनू ने जिले के कई परीक्षा केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किये एवं उपस्थित दंडाधिकारी और केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा निष्पक्ष, स्वच्छ और कदाचारमुक्त संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बाल मंदिर, आरके साहा उच्च विद्यालय, सेंट जेवियर्स स्कूल आदि विद्यालयों का औचक निरीक्षण किये। सभी परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त और स्वच्छ, निष्पक्ष ढ़ंग से परीक्षा सम्पन्न हुई। किशनगंज मुख्यालय में 11 परीक्षा केन्द्र बनाये गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को गहन तलाशी और प्रवेश पत्र आदि की जांच करने के उपरांत हैं परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिलाया गया। आज विभिन्न केन्द्रों पर कुल परीक्षार्थियों की संख्या 5940 थी, जिसमें से 2652 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 3288 रही। किसी भी परीक्षा केन्द्र से परीक्षार्थियों के निष्कासन की कोई सूचना नहीं है। जिला नियंत्रण कक्ष सुबह 8 बजे से देर शाम तक सभी परीक्षा केन्द्रों पर सतत् निगरानी किया गया एवं दंडाधिकारी और केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा सुसंचालन के लिए आवष्यक निर्देश दिया गया। प्रमोद कुमार राम अपर समाहर्त्ता (जिला लोक शिकायत) सह नोडल पदाधिकारी, बीपीएससी परीक्षा, सभी जोनल दंडाधिकारी ने लागातार परीक्षा केन्द्रों पर औचक निरीक्षण करते हुए परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिये। उक्त जानकारी डीपीआरओ किशनगंज रंजीत कुमार ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button