ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठान को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा।….

हिलसा में पांच कुंडीय महायज्ञ शुरू होने से भक्तिमय हुआ नगर।

सोनू कुमार:-हिलसा (नालंदा):- शहर के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर परिषर के प्रांगण में बाबा विश्वकर्मा, त्र्यंबकेश्वर महादेव, माँ मंगला गौरी, चित्रगुप्त देव एव नवग्रह मंडल मंदिरों के प्राण प्रतिष्ठा सह पांच कुंडीय महायज्ञ को लेकर शनिवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में एक हजार से अधिक महिला श्रद्धालुओ ने भाग लिया।सूर्य मंदिर परिषर में आचार्य के द्वारा विधि विधान व पूजा अर्चना करने के के साथ कलश में गंगा जलभरी किया गया। कलश शोभायात्रा को नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, समाजसेवी डॉ आशुतोष कुमार मानव एव वार्ड पार्षद विजय कुमार विजेता ने हरी झंडी देकर रवाना किया।शोभायात्रा सूर्य मंदिर से निकलकर योगीपुर मोड़, सिनेमा मोड़, बिहारी रोड समेत नगर भ्रमण के बाद पुनः यज्ञ स्थल पर पहुचकर कलश की स्थापना करने के साथ यज्ञ प्रारंभ किया गया।इस दौरान मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने कहा कि
महायज्ञ जैसे धर्मानुष्ठान से समाज में प्रेम भाईचारा व सद्भावना बढ़ती है। लोगों का कुत्सित विचार शुद्ध होती है। पुरुषार्थ करने की प्रेरणा मिलती है। समाज को सही व नयी दिशा देती है। वातावरण शुद्ध होती है। बीमारियों का प्रकोप कम होता है। यज्ञ से आपसी भेदभाव व तनाव दूर होता है। समाज में सुख शांति की बढ़ोतरी होती है।उन्होंने ने कहा कि कलश धारण करने की क्षमता आप नारी शक्तियों में हैं। क्योंकि आप देवियां हैं। भारतीय नारी जैसा चाहती है वैसी ही समाज का निर्माण करती है। परिवार, समाज व राष्ट्र निर्माण में आप देवियों की महत्वपूर्ण स्थान है। वही यज्ञ संरक्षक गौतम पांडे ने बताया कि जब श्रद्धालु देवी देवताओं की प्रतिमा या पिंड को मन्दिर में स्थापित करते है तो विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना की जाती है प्रतिमाओं में जान डालने की विधि को प्राण प्रतिष्ठा कहते है।सूर्य मंदिर परिषर में बाबा विश्वकर्मा, मंगलागौरी समेत अन्य देवी देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है।इसके लिये रविवार से पांच कुंडीय महायज्ञ प्रारंभ हो जायेगा।महायज्ञ के दौरान दिन में देव व हवन पूजन तथा संध्या में आचार्य लव कुश शास्त्री , कथावाचक आचार्य अमितेश्वरनन्द जी महाराज,एव भागवत कथा वाचिका किशोरी कृष्णन्दनी के द्वारा प्रवचन का आयोजन किया जायेगा।इस मौके पर टुनटुन विश्वकर्मा, मनोहर विश्वकर्मा, नरेश रजक, संजय कुमार आजाद, राजीव रंजन उर्फ शिवकुमार शर्मा, सुनील पांडे, इंद्रदेव प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button