घटना/दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़

छात्रा की मौत के बाद बबाल, सड़क जाम कर की आगजनी।…

बेकाबू भीड़ ने पुलिस को सड़क से लेकर खेतो में दौड़ा दौड़ा कर पीटा

चंडी थानेदार सहित तीन पुलिसकर्मी हुए चोटिल

चंडी थाना क्षेत्र की घटना, तीन घण्टे तक सड़क रही जाम

डीएसपी , एसडीओ के हस्तक्षेप बाद मामला हुआ शांत

हिलसा थाना क्षेत्र के भट्ट विगहा गांव की रहने बाली थी छात्रा

फोटो
01-छात्रा की मौत के बाद हिलसा-नूरसराय मार्ग को जाम करते ग्रामीण

02-छात्रा की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन

03-खेतो में दौड़ा दौड़ा कर पुलिस को पिटती ग्रामीण

04-आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते एसडीओ सुधीर कुमार एव डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद

0

सोनू कुमार:-हिलसा (नालंदा):-सड़क दुर्घटना में घायल छात्रा की ईलाज के दौरान हुई मौत के बाद जमकर बबाल हुआ,आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रखकर हिलसा-नूरसराय मार्ग को जाम कर न सिर्फ आगजनी और हंगामा किया बल्कि समझाने पहुची पुलिस टीम पर हमला करते हुए सड़क से लेकर खेतो में दौड़ा दौड़ा कर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी जिसमे चंडी थाना के थानेदार अभय कुमार, विश्वनाथ यादव सहित तीन पुलिस कर्मी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए जिनका ईलाज अस्पताल में चल रहा है।इधर घटना के बाद डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद एव एसडीओ सुधीर कुमार पहुचे और आक्रोशित लोगो को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया।करीब तीन घण्टे तक सड़क जाम रहा जिससे भीषण गर्मी के बीच यात्रीयो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।मामला शांत होने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।विदित हो कि तीन दिन पूर्व हिलसा थाना क्षेत्र के भट्ट विगहा गांव निवासी अरुण प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी बारहवीं की टेस्ट परीक्षा देने के लिये साइकिल से थरथरी थाना क्षेत्र के कचहरिया हाईस्कूल जा रही थी इसी दौरान हिलसा- नूरसराय मुख्य मार्ग में हथकट्टा मोड़ के पास दुर्घटना में वे गम्भीर रूप से जख्मी हो गई थी। ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिये हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया था जहाँ से नाजुक हालत देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम में उसकी मौत हो गई।

किस बात को लेकर भड़क गई भीड़ और पिट गयी पुलिस

दुर्घटना में घायल छात्रा के परिजन द्वारा चंडी थाना में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था परिजनों का आरोप था कि निशा साइकिल से बारहवीं की टेस्ट परीक्षा देने के कचहरिया हाईस्कूल जा रही थी तभी चलती ऑटो पर सवार बदमाशों के द्वारा बुरी नियत से उसकी दुप्पटा खिंच लिया जिससे वे गिरकर जख्मी हो गयी थी।घटना के बाद पुलिस मामले में अबतक कुछ नही कर पाई थी। शुक्रवार की शाम में ईलाज के दौरान छात्रा की मौत हुई उसके बाद परिजनों ने शव को हथकट्टा मोड़ के पास रखकर सड़क को जाम करते हुए आगजनी करने लगे। सड़क जाम की सूचना पाकर हिलसा, थरथरी व चंडी थाने की पुलिस पहुची जहाँ चंडी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने आक्रोशित को समझाने का प्रयास कर रहे थे। थानेदार ने कहा कि जो आरोप लगा रहे है वो किसने देखा है इतना में ही भीड़ भवक गया फिर क्या पूरी भीड़ पुलिस कर्मियों पर टूट पड़ा। बेकाबू भीड़ को देखते हुए पुलिस कर्मी पीछे पाव कर भागने लगी जहाँ लोगो ने पुलिस को सड़क से लेकर खेतो में दौड़ा दौड़ा कर जमकर पिटाई कर दिया।बेकाबू भीड़ से किसी तरह से जान बचाकर पुलिस को भागना पड़ा।इसमे चंडी थाना के थानेदार अभय कुमार एव विश्वनाथ यादव सहित तीन पुलिस कर्मी की घायल होने की सूचना है।

पिता दिल्ली में करते है मजदूरी

मृतका के पिता अरुण कुमार दिल्ली में प्राइवेट कम्पनी में मजदूरी करते है। मृतका एक भाई दो बहन में बड़ी थी।पिता अपनी मेहनत मजदूरी कर बच्चों के हर सपनो को पूरा करने में कोई कमी नही छोड़ रहे थे।पिता ने कहा कि निशा बच्चे से ही काफी मेघावी थी उसकी पढ़ाई में मेहनत और लगन को देखकर हमे पूरी उम्मीद थी की एक दिन इसकी मेहनत जरूर रंग लाएगी। परिवार के सपनो को पूरा करेगी।बेटी पिता के लिये बोझ नही बल्कि सहारा बनकर उभरती।यह सपना सिर्फ सपना ही बनकर रह गया। निशा की मौत के बाद पिता के फूटफूट कर रो रहे थे वही मां और छोटी बहन की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था।

बोले अधिकारी उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई

डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि हिलसा दुर्घटना में छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम किया जा रहा था इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला करते हुए पथराव किया है जिसमे कई पुलिस कर्मी जख्मी हुए है।इस घटना में संलिप्त उपद्रवियों को चिह्नित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। फिलहह शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button