ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिंदासा बाबा महोत्सव भक्ति मय महौल में सम्पन्न।…

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी:जिंदासा बाबा महोत्सव बड़े धूमधाम से भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुआ।इस महोत्सव की शुरुआत हरिकिर्तन से की गई ।इस महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत किया और बड़े ही धूम धाम से ही इस महोत्सव का समापन किया गया। तरारी प्रखंड के इमादपुर गांव में प्रत्येक साल की भांति जिंदासा बाबा पूजा महोत्सव मनाया गया। इस दौरान महोत्सव की शुरूआत 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन के साथ की गई

ऐसी मान्यता है कि पांचवी शताब्दी पूर्व इमादपुर गाँव इमाद खां गांव से जाना जाता था जो सोन नदी के टीले पर बसा हुआ था जो आज ईमादपुर गांव के नाम से जाना जाता है। इमाद खां गाँव में ज्यादातर मुसलमान समुदाय के लोग रहते थे।गांव से बाहर कुछ आठ दस घर हिन्दू समुदाय के भी लोग रहते थे। एक समय की बात है कि मई का महिना था। गर्मी,लू और तेज धूप अपने चरम पर था। इसी दरम्यान एक फकीर गांव के रास्ते से गुजर रहे थे। उन्हें बहुत प्यास लगी थी। प्यास बुझाने के लिए गांव में चले गए। लेकिन किसी ने पानी नही पिलाया। फकीर ने निराश होकर गांव से बाहर एक रास्ते पर बैठ गए। उसी रास्ते से एक संनातनी बंघी पर मटके में दूध लेकर जा रहा था। फकीर ने कहा कि बच्चा हमे बहुत प्यास लगी है , पानी पिला दो। इस पर वह आदमी बोला कि बाबा पानी नही है दूध है। जिसके बाद फकीर ने कहा कि प्यास से मर रहा हूँ मुझे दूध ही पिला दो। जिसके बाद उस व्यक्ति ने फकीर को दूध पिलाया। दूध पीकर फकीर काफी प्रसन्न हुए और बहुत दुआएं दि। और मौके पर ही फकीर बाबा के मौत हो गई ,काफी अर्से बाद गांव के लोगों को जिंदासा बाबा ने स्वप्न में आकर कहा की आपलोग मिट्टी का समाधि बनाकर हिन्दू रीति रिवाज से मेरी पूजा कीजिए। मैं आपलोगों के गाँव में कोई विपदा नही आने दूंगां व सदैव भलाई करता रहूंगा।

जिसके बाद गांव में जिन्दासा बाबा की पूजा की परम्परा शुरू हो गई ,तब से यह पुजा अनवरत जारी है।व महोत्सव के रूप आस्था के साथ सच्चे मन से पूजा करते है ।व जिन्दासा बाबा जो भी सच्चे मन से उनकी पुजा करते है उनका कल्याण करते हैं। कई ऐसे श्रद्धालु हैं जिनकी मन्नतें पूरा होने पर जिन्दासा बाबा पर दूध प्रसाद चढ़ाने के लिए गांव सहित दूर दराज से भी आते हैं।मान्यता के अनुसार पुजा में जिंदासा बाबा को पुरी गाँव सें बनाकर लाया गया 21 मन का मलीदा प्रसाद के रूप चढ़ाया जाता है । रात्री जागरण की शुरुआत सें पहले आयोजनकर्ता इमादपुर उपमुखिया विकास पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय ,सुधीर कुमार सिंह ,गोपाल पांण्डेय ,संतोष पाण्डेय ,परशुराम सिंह ,रजनीश पाण्डेय ने सभी कालाकारों व अतिथियो को पंगडी बांधकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद जिंदासा बाबा महोत्सव को भोजपुरी गायक अरविन्द अकेला उर्फ कल्लू ,कल्पना पटवारी,विक्की बवाली ,सोनी पाण्डेय, उद्धघोषक रवि रंजन राय ,ने अपने भजनों की प्रस्तुती से शमां बांध दिया,श्रद्वालु पुरी रात भक्ति गीतों के फुहारों में गोते लगाते रहे,और पुरे गाँव का वातावरण भक्तिमय हो उठा ,। अरविन्द अकेला उर्फ कल्लू के भंजन कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में ,हारे का सहारा बाबा जिंदासा के गीत से सारा गॉवं साराबोर हो गया।महोत्सव में युवा समाजसेवी रंजीत चौधरी ,जिला पार्षद सदस्य गिरिशनन्दन उर्फ राकेश सिंह समेत हजारो की संख्या में जनप्रतिनिधी व ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button