ब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

WHO की बड़ी चेतावनी, कोरोना से भी खतरनाक बीमारी मचा सकती है तबाही।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-साल 2019 के आखिर में आए कोरोनावायरस ने दुनियाभर में जमकर तबाही मचाई। इस महामारी की वजह से लोगों को ऐसे दौर से गुजरना पड़ा, जिसे सोच आज भी उनकी रूह कांप उठती है। इस महामारी की वजह से लोगों को न सिर्फ भारी तबाही देखने को मिली, बल्कि लॉकडाउन जैसी स्थिति का सामना भी करना पड़ा। इस महामारी के बाद हर कोई बस यही दुआ करता नजर आया कि अब कभी ऐसा मंजर न देखना पड़े। लेकिन हाल ही में चिंता बढ़ाने वाली एक खबर सामने आई है।

WHO ने दी चेतावनी

एक तरफ जहां आज भी कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं, तो वहीं हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनम घेब्रेयसस लोगों की चिंता बढ़ाने वाली जानकारी दी है। WHO के गवर्नर जनरल टेड्रोस एडनम घेब्रेयसस ने कहा कि दुनिया को अगली महामारी के लिए तैयार रहना चाहिए, जो कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है।

नई बीमारी के लिए रहे तैयार

एडनम ने स्विटजरलैंड के जेनेवा में आयोजित हुई 76वीं वर्ल्ड हेल्थ असेंबली की मीटिंग में WHO की रिपोर्ट पेश करते हुए यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भले ही इस समय कोई वैश्विक महामारी या इमरजेंसी नहीं है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इससे आगो कोई खतरा नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे कोविड-19 का नया वैरिएंट आ सकता है। इसके अलावा हो सकता है कि कोई नई बीमारी आ जाए, जो कोरोना महामारी से कहीं ज्यादा खतरनाक हो। इसलिए हमें अभी से तैयार रहना चाहिए।

Related Articles

Back to top button