ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़
मगध महिला कॉलेज में पंजाब विश्वविद्यालय में आप की शानदार जीत का जश्न मना!

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -पटनापंजाब विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद पर आप के छात्र विंग CYSS के जीत का जश्न पटना विश्वविद्यालय में लगातार दूसरे दिन जारी रहा। आज पटना के मगध महिला कॉलेज की छात्राओं ने एक दूसरे को रंग एवं गुलाल लगा कर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर छात्राओं ने, पंजाब विश्वविद्यालय झाँकी है, पटना विश्वविद्यालय बाकी है के नारे लगाये।
आज तक आम छात्राओं में किसी छात्र संगठन के लिए इतना उत्साह नहीं देखने को मिला।