प्रमुख खबरें

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जमुई में इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीट आयोजन।..

मुकेश कुमार/इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीट-2025, मुंगेर प्रमंडल का आयोजन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जमुई में सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम में श्री अहमद महमूद, अपर सचिव-सह-निदेशक,विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी श्क्षिा विभाग बिहार, श्री सुनिल कुमार सिंह, अध्यक्ष, जमुई पर्यटन, बिहार उद्योग, श्री मितेश कुमार शांडिल्य, महाप्रबंधक, डी0 आई0 सी0 समेत 30 से अधिक कंपनियों एवं प्रतिष्ठित उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। साथ-ही-साथ मुगेंर प्रमंडल में अवस्थित अन्य राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों द्वारा भी उक्त कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा और उद्योगों के बीच समन्वय स्थापित करना, छात्रों को व्यावसायिक अवसरों से जोड़ना एवं उद्योग के आवश्यकतानुसार टेक्निकल मानवबल तैयार करने में उद्योग जगत का सहयोग प्रदान करना था।
श्री अहमद महमूद, अपर सचिव-सह-निदेशक, विज्ञान,प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विभाग द्वारा किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों योजनाओं एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानो में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में उद्योग प्रतिनिधियों को अवगत कराया। उन्होंने तकनीकी शिक्षा को सुलभ बनाने के सरकार के प्रयासों को उजागर किया, जिसमें इंजीनियरिंग कॉलेजों की शैक्षणिक शुल्क (Tuition Fee) ₹10 प्रति माह और पोलिटेकनिक संस्थानों की फीस ₹5 प्रति माह निर्धारित की गई है।
कार्यक्रम के दौरान, श्री अहमद महमूद, अपर सचिव-सह-निदेशक के कर-कमलों द्वारा संगीत क्लब एवं वार्षिक उत्सव आरंभ 3.0 का उद्घाटन किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य स्तर पर इंडस्ट्री मीट आयोजित की जाने की कार्य योजना है। साथ ही कई पहलुओं पर भी प्रकाश डाला, जैसे पूर्णिया, मोतिहारी एवं जमुई में नए तारामंडल की स्थापना की जाएगी। राज्य के सभी अभियंत्रण महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में जर्मन, जापानी एवं फ्रेंच भाषा में प्रयोगशालाओं का अधिष्ठापन कराया जाएगा। सभी संस्थानों के छात्र-छात्राओं के लिए इंटर्नशिप पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा, जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि मुहैया कराई जाएगी। साथ ही साथ देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों से परिचर्चा की जा रही है जिसमें छात्रों एवं शिक्षकों को एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत प्रायोगिक अनुभव प्राप्त करने की अवसर प्राप्त होगा।
श्री मितेश कुमार शांडिल्य, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, जमुई ने कहा कि इंडस्ट्रीज इंस्टीच्यूट मीट छात्रों को रोजगार-स्वरोजगार उद्यमीता को बढ़ावा देने में मद्दगार होगी इस प्रकार के कार्यक्रम से स्र्टाटअप एवं नवाचार को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि उद्योग और अकादमिक जगत के बीच परस्पर क्रिया छात्रों के भविष्य को आकार देने और उन्हें कार्यबल के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण है।
श्री सुनिल कुमार सिंह, अध्यक्ष, पर्यटन, बिहार उद्योग संघ ने बिहार के विकास के लिए उद्योग अवसरों और तकनीकी मानवशक्ति के उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला और जमुई पर्यटन की आर्थिक विकास की संभावनाओं पर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में रोबो मंथन प्रा0 लि0 Eco Space समेत चैबीस प्रमुख उद्योगों मुंगेर डिविजन के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्तांतरित किया गया। समझौते के तहत छात्रों के लिए इंटर्नशिप और प्लेसमेंट कार्यक्रमों को बढ़ावा देना, संयुक्त शोध परियोजनाएं चलाना, बी.टेक और एम.टेक छात्रों के प्रोजेक्ट्स को उद्योगों से जोड़ना संयुक्त संगोष्ठी, कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किया जाना है।
इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीट-2025 ने मुंगेर प्रमंडल में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया। इस बैठक से छात्रों को वैश्विक स्तर पर व्यावसायिक दक्षता प्राप्त करने और नए अवसरों से जुड़ने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button