ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारयोजनाराजनीतिराज्यविचार

सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण का ध्यान पूर्व के जनप्रतिनिधियों को एक युग में भी नहीं हुआ – पुष्पा देवी

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत मुरुमदग पंचायत भवन से मंझौली तक पथ निर्माण कार्य का शिल्यानास छतरपुर विधायक पुष्पा देवी और भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद मनोज कुमार के हाथों सुनिश्चित हुआ।छतरपुर विधायक पुष्पा देवी ने कहा की एक युग मे किसी भी जनप्रतिनिधि को ध्यान नही हुआ कि सड़क से ही क्षेत्र का विकास होता है।जब इतना सुदूरवर्ती क्षेत्र में एक युग मे किसी भी जनप्रतिनिधि को ध्यान नही गया जो संचा आदिवासी बहुल इलाका है जो बिल्कुल ही पिछड़ा था ।यदि कोई भी गर्भवती महिला हो तो उसे अस्पातल ले जाने में 1 घण्टा का समय लगता था लेकिन अब यही अनुमंडल मुख्यालय तक।जाने का समय मात्र 20 मिनट लगेगा।यह सड़क निमार्ण कार्य से यहाँ की देवतुल्य जनता को काफी सुखद महसूस होना है।

पूर्व सांसद मनोज कुमार में कहा कि विकास कार्यों में हमारी मेहनत प्रयास लागातर जारी है हम जनता के हित मे अग्रसर प्रयासरत है।मौके पर छतरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश यादव,प्रखण्ड प्रमुख पतीं राजन कुमार, अजित कुमार, शिव कुमार,राजीव, पंकज कुमार,शिव कुमार,जितेंद्र कुमार ,कमलेश यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button