*अपराधियों ने एक व्यक्ति को अधमरा कर 15 फीट गहरे नदी में फेंका*

पटना डेस्क/गिरिडीह।जिला अंतर्गत तीसरी थाना क्षेत्र के गुमगी गांव से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है।बताते चलें कि इसी गांव के निवासी मोहन यादव का घर नदी में बह गया।वे अपनी जमीन पर दिवाल लगा रहे थे तभी घात लगाए इसी गांव के सुरेश यादव, राजकुमार यादव, दिनेश यादव, बाबूलाल यादव और मित्तल यादव ने हथियार के बल पर मोहन यादव को जान मारने की नियत से अधमरा कर 15 फीट गहरे नदी में फेंक दिया। जिससे मोहन यादव का कमर टूट गया। इस घटना को लेकर तीसरी थाना पुलिस ने उसे बेहतर इलाज हेतु धनबाद भेज दिया है। यहां तक उक्त दबंगों ने मोहन यादव की बहू के साथ छेड़छाड़ की घटना को भी अंजाम दिया है। वहीं तीसरी थाना पुलिस ने 10 नामजद अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है लेकिन महीनों बीत जाने पर भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।इस मामले से यह स्पष्ट है कि तमाम तीसरी थाना पुलिस अपराधियों की सांठगांठ में हैं और अपराध को बढ़ावा दे रही है। यहां तक कि इस केस के पुलिस निरीक्षक से जब पीढ़ित के पुत्र दीपक यादव ने पूछा तो उन्होंने इनसे खस्सी पार्टी का जिक्र किया। अंतोगत्वा पीढ़ित के पुत्र ने जिले के डी सी से मिलकर अपने जान माल की रक्षा का गुहार लगाया है।