फोर्ड और हुंडई के सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां।..
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना जिले के दानापुर आज सुबह फोर्ड और हंडई वाहन के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर तक नजर आ रही हैं। आसमान में धुएं का गुबार साफ नजर आ रहा है। आग पर काबू बाने के लिए दर्जनभर दमकल की गाड़ियों को लगाया गया। फायर फाइटरों ने आग पर काबू पा लिया है।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के फायर स्टेशन से दर्जन भर से अधिक दमकल गाड़ी और 30 से अधिक दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया।
ताजा जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं, यह भी पता चला है कि दानापुर मार्ग पर जाम की वजह से कई दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर देर से पहुंची। किसी के घायल होने की बात सामने नहीं आ रही है।
फोर्ड के वाहन सर्विस सेंटर में कम नुकसान हुआ है। जबकि हुंडई के सर्विस सेंटर पूरी तरह से जल गया है। हुंडई के सर्विस सेंटर पर 50 गाड़ियां खड़ी थी।