अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : रामपुर चेक पोस्ट के पास ट्रक व कंटेनर की भिरंत में कंटेनर चालक हुआ घायल, समय रहते घायल चालक को स्टेयरिंग से निकाला गया बाहर

सदर पुलिस व आसपास के लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को स्टेरिंग के पास वाली सीट से निकाल कर इलाज के लिए पहुचाया सदर अस्पताल।किशनगंज, 07 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रामपुर चेक पोस्ट के समीप एनएच 27 पर शनिवार की देर रात ट्रक व कंटेनर की भिरंत हो गई।टक्कर से कंटेनर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।टक्कर इतना जोरदार था की एक कंटेनर का चालक करीब आधे घण्टे तक स्टेरिंग के पास फंसा रहा। सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक शहनवाज खान एएसआई उदय सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस व आसपास के लोगों को सहयोग से काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को स्टेरिंग के पास वाली सीट से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद एक लेन करीब आधे घण्टे तक बाधित रहा। कुछ देर तक गाड़ियां एक लेन में चलती रही। बाद में ट्रक को क्रेन से हटवाया गया। उसके बाद दोनो लेन पर आवागमन शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार एक कंटेनर बस स्टेंड की ओर से आ रही थी। तभी बहादुरगंज मोड़ की ओर से एक ट्रक तीव्र गति से आ रही थी। तीव्र गति से आ रही ट्रक के चालक ने बस स्टेंड की ओर से आ रही कंटेनर में ठोकर मार दी। ठोकर से जोरदार आवाज हुए। आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस व आसपास के लोगों की मदद से कंटेनर चालक को बाहर निकाला गया। इतना ही नहीं पास में स्थित रेलवे गुमटी बंद होने के कारण एम्बुलेंस रेलवे गेट के उस पार खड़ी थी। पुलिस व वहां मौजूद लोगों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए घायल चालक को कंधे में उठाकर रेलवे गुमटी उस पार एम्बुलेंस तक पहुंचाया। लोग रेल फाटक खुलने का इंतजार करते तो देरी के कारण चालक की जान भी जा सकती थी। कंटेनर पर चायपत्ती लोड था। ठोकर इतना जबरदस्त था की ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Related Articles

Back to top button